नई दिल्ली: दिल्ली के रामलीला मैदान में 18 दिसंबर को ऑल इंडिया मुस्लिम महापंचायत के मामले में आयोजकों, दिल्ली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के बीच शुक्रवार यानि 1 दिसंबर को बैठक होगी. इसकी सूचना दिल्ली सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट को दी. उसके बाद जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद ने मामले की सुनवाई कल यानि 1 दिसंबर को करने का आदेश दिया.
दिल्ली सरकार ने गुरुवार को कोर्ट को बताया कि उसे आयोजकों की ओर से वक्ताओं की सूची और आश्वासन मिल गए हैं. हम आयोजकों, स्थानीय पुलिस और ट्रैफिक पुलिस इसके प्लान पर 1 दिसंबर को बैठक करनेवाली है. इसके बाद कोर्ट ने कहा कि आप बैठक कर कोर्ट को बताएं. बैठक के बाद शाम तीन बजे सुनवाई होगी.
हाईकोर्ट ने 28 नवंबर को मुस्लिम महापंचायत के आयोजकों को निर्देश दिया था कि वे इस कार्यक्रम के प्रस्तावित वक्ताओं की सूची दिल्ली पुलिस को उपलब्ध कराएं. कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया था कि वो आयोजकों की अर्जी पर विचार करें. सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस की ओर से पेश वकील अरुण पंवार ने कहा था कि दिल्ली पुलिस महापंचायत आयोजित करने के याचिकाकर्ता के मौलिक अधिकारों के खिलाफ नहीं है.