दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मीराबाई का सम्पूर्ण जीवन महिलाओं के लिए प्रेरणा, समर्पण और सशक्तिकरण के मेल से दी संपूर्ण नारीवाद की परिभाषा - musical evening

दिल्ली के मंडी हाउस स्थित कमानी ऑडिटोरियम में बुधवार शाम मीरा बाई पर एक संगीतमयी शाम को आयोजन किया गया. वीर मीरा कार्यक्रम के दौरान महिला सशक्तिकरण की परिभाषा लिखने वाली मीरा बाई के स्वरूप को लोगों के सामने रखा गया. सुमधुर हंसध्वनि ट्रस्ट और संस्कृति मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह मीरा बाई और उनके भजनों का जश्न मनाने वाले गीतों का एक सुमधुर मिश्रण था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 27, 2023, 5:25 PM IST

कमानी ऑडिटोरियम में संगीतमयी शाम

नई दिल्ली: मीरा बाई...एक ऐसा नाम जिसे सुनकर ही भक्ति और समर्पण में सराबोर कृष्ण दिवानी का ख्याल जेहन में आता है. दिल्ली के मंडी हाउस स्थित कमानी ऑडिटोरियम में बुधवार शाम मीरा बाई का एक और पक्ष लोगों के सामने लाने की कोशिश की गई. ऑडोरियम में वीर मीरा कार्यक्रम के दौरान महिला सशक्तिकरण की परिभाषा लिखने वाली मीरा बाई के स्वरूप को लोगों के सामने रखा गया.

मीरा बाई के अनदेखे पहलुओं को संगीत से किया उजागरःविदुषी सुमित्रा गुहा और उनकी वरिष्ठ शिष्या डॉ. सामिया मेहबूब अहमद ने कथक नृत्यांगना शिंजिनी कुलकर्णी के साथ एक मीरा बाई के कभी न व्यक्त किए गए पक्ष को जीवंत किया. "वीर मीरा" में महिलाओं को सशक्त बनाने को लेकर बहादुर मीरा बाई की विचारधारा और उनकी योद्धा भावना को प्रदर्शित करके महिला जागृति और मुक्ति का संदेश दिया.

विदुषी सुमित्रा गुहा ने कहा कि मीरा बाई एक संत कवयित्री हैं, जिनका पूरा जीवन भगवान कृष्ण की भक्ति के लिए समर्पित था. हम हमेशा एक पहलू देखना भूल जाते हैं कि भगवान कृष्ण के प्रति अपनी अटूट भक्ति से कहीं अधिक उनका समाज के प्रति योगदान रहा. वह एक सच्ची नारीवादी थीं, जो 16वीं शताब्दी ईस्वी में पितृसत्तात्मक दुनिया के खिलाफ खड़ी हुईं थीं. आज भी वह सभी उम्र की महिलाओं के लिए एक प्रेरणा हैं.

ये भी पढ़ें:Robotic Boat: पानी में डूब रहे लोगों को बचाने के लिए बनाई गई रिमोट संचालित रोबोटिक बोट, जानें इसकी खासियत

दिल्ली में सजी एक सुरमयी शामःसुमधुर हंसध्वनि ट्रस्ट और संस्कृति मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह मीरा बाई और उनके भजनों का जश्न मनाने वाले गीतों का एक सुमधुर मिश्रण था. शो का उद्देश्य मीरा की कम-ज्ञात विशेषताओं को उजागर करना और उनका उत्सव मनाना है. कार्यक्रम में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अतिरिक्त महानिदेशक गुरमीत सिंह चावला मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे.

कार्यक्रम में वैसी महिलाओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल की हैं। कार्यक्रम के दौरान 95 साल की मास्टर एथलीट भगवानी देवी डागर, आईएएस डॉ. पाटिल प्रांजल लहें सिंह, जिला मजिस्ट्रेट शाहदरा,नयी दिल्ली और प्रोफेशनल स्पीड क्लाइंबर, एशियन यूथ चैंपियन, और राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक शिवप्रीत पन्नू को सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें:कैट ने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री को लिखा पत्र, ई-कॉमर्स व्यापार को सुव्यवस्थित करने की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details