दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मुनिरकाः पार्षद भगत सिंह टोकस ने RWA को दी स्क्रीनिंग मशीन - टम्परेचर स्क्रीनिंग मशीन

मुनिरका में पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद बाद स्थानीय पार्षद और RWA जनजागरण अभियान चला रहे हैं. इसी कड़ी में पार्षद भगत सिंह टोकस ने RWA को स्क्रीनिंग मशीन दी है.

Munirka Councellor Bhagat Singh Tokas Distributed Mask, Screening machine, sanitizer during covid 19
मुनिरका पार्षद भगत सिंह टोकस

By

Published : May 6, 2020, 11:36 AM IST

नई दिल्लीः कोरोना महामारी के इस समय में हर जन प्रतिनिधि अपने-अपने स्तर पर लोगों की मदद कर रहे हैं. मुनिरका वार्ड के पार्षद भगत सिंह टोकस भी रोजाना अपने इलाके में सैनिटाइजर, भोजन, राशन बांट रहे हैं. इस कार्य मे उनका स्थानीय RWA और बीजेपी के कार्यकर्ता बखूबी साथ दे रहे हैं. मुनिरका बहुत ही घनी बस्ती है और यहां सबसे ज्यादा किरायदार रहते हैं.

पार्षद भगत सिंह टोकस ने RWA को दिए टम्परेचर स्क्रीनिंग मशीन

पिछले दिनों यहां एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया था. उसके बाद से ही RWA और स्थानीय पार्षद भगत सिंह टोकस इलाके मे लगातार काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज भी बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से बनाए गए हैंड मेड कॉटन का मास्क बांटा गया. साथ ही पार्षद द्वारा RWA को चार टेम्प्रेचर स्क्रीनिंग मशीन दी गई. जिसके लिए RWA और लोगों ने पार्षद का धन्यवाद दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details