नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि दिल्ली नगर निगम द्वारा 21 अगस्त को आयोजित कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी की तरफ से जो 316 सफाई कर्मचारियों की सेवा नियमितीकरण की घोषणा की गई वह असत्य और गुमराह करने वाली है. आप अपनी घोषणा वापस लेकर निगम कर्मियों एवं दिल्ली वालों से माफी मांगे. सच्चाई यह है कि 316 में से 177 अनुकंपा दैनिक वेतन नियुक्ति है.
ये भी पढ़ें: प्रजा फाउंडेशन की रिपोर्ट सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के लिए आंखें खोलने वाली : प्रवीण शंकर कपूर
111 कर्मी आम आदमी पार्टी के सत्ता मे आने से पहले से पक्के थे. जनवरी 2023 से पक्की नौकरी का वेतन पा रहे थे जबकि 28 की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. इस पूरे मामले को लेकर दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नाम एक खुला पत्र लिखा है. पत्र के साथ ही सोशल मीडिया पर X(पूर्व में ट्विटर) पर निशान साधा है और लिखा है कि सच्चाई यह है की 316 मे से 177 Compensatory दैनिक वेतन नियुक्ति है जबकि 111 कर्मी आप के सत्ता मे आने से पहले से स्थाई हो चुके थे.