दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मुकेश खन्ना की बड़ी बहन कमल कपूर का निधन - कमल कपूर

मशहूर टीवी कलाकार मुकेश खन्ना की बड़ी बहन कमल कपूर का निधन हो गया है.

कमल कपूर का निधन
कमल कपूर का निधन

By

Published : May 12, 2021, 8:15 PM IST

नई दिल्ली:टीवी पर शक्तिमान के किरदार से मशहूर मुकेश खन्ना की बड़ी बहन कमल कपूर का निधन हो गया है. मुकेश खन्ना ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है. कमल कपूर का निधन लंग्स के कंजेस्चन के कारण हुआ.

कमल कपूर

मुकेश खन्ना ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि कल घंटो मैं मेरी मौत की झूठी ख़बर का सच बताने का संघर्ष करता रहा. लेकिन मुझे पता नहीं था कि एक भयंकर सच मेरे ऊपर मंडरा रहा है, आज मेरी इकलौती बड़ी बहन कमल कपूर का दिल्ली में निधन हो गया. काफी मर्माहत हूं, हम सब सकते में आ गए. 12 दिन में कोविड को हराने के बाद लंग्स के कंजेस्चन से वो हार गईं. पता नहीं ऊपर वाला क्या हिसाब किताब कर रहा है. सचमुच मैं पहली बार ज़िंदगी में हिल गया हूं. अश्रुपूरित नमन,भावभीनी श्रद्धांजलि!

दरअसल कल मुकेश खन्ना की मौत से जुड़ी गलत जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं, जिसके बाद मुकेश खन्ना ने इसे लेकर सफाई देते हुए ऐसी खबरों का खंडन भी किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details