दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

North MCD: भाजपा सरकार की प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरीके से नकारा साबित हुई: मुकेश गोयल - मुकेश गोयल

कांग्रेस नेता मुकेश गोयल ने निगम के वर्तमान वित्तीय हालातों को लेकर भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. मुकेश गोयल ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान स्पष्ट तौर पर कहा कि निगम में शासित भाजपा सरकार की प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरीके से नकारा साबित हुई.

mukesh-goyal-strikes-on-bjp-administered-north-mcd
नॉर्थ एमसीडी

By

Published : Jun 26, 2021, 12:33 PM IST

नई दिल्ली:नॉर्थ एमसीडी में कांग्रेस नेता मुकेश गोयल ने निगम के वर्तमान वित्तीय हालातों को लेकर सीधे तौर पर सत्ता में शासित भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. मुकेश गोयल ने कहा कि निगम में शासित भाजपा सरकार की प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरीके से नकारा साबित हुई है. निगम कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा है.

मुकेश गोयल ने कहा कि निगम आर्थिक बदहाली के दौर से गुजर रही है, जिसकी जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ भाजपा है. गोयल ने कहा कि सिर्फ सफाई कर्मचारियों को वेतन देने या फिर सेनिटेशन विभाग के कर्मचारियों को वेतन देने से समस्या का समाधान नहीं होगा. निगम में कार्यरत सभी कर्मचारियों को एक साथ उनके हक का पूरा बकाया वेतन मिलना चाहिए.

कांग्रेस नेता मुकेश गोयल.

मुकेश गोयल ने आगे कहा कि जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निगम चांदनी चौक मेन मार्केट में अभी तक शौचालयों का निर्माण भी नहीं करवा पाई है. जो भी राजस्व की प्राप्ति होती है, उससे बड़ी मुश्किल से निगम कर्मचारियों को वेतन जारी कर पाती है, जिससे निगम की वर्तमान स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है.

पढ़ें-'नॉर्थ MCD के कर्मचारियों का जल्द जारी होगा वेतन, नहीं होगी हड़ताल'

ABOUT THE AUTHOR

...view details