नई दिल्ली:नॉर्थ एमसीडी में कांग्रेस नेता मुकेश गोयल ने निगम के वर्तमान वित्तीय हालातों को लेकर सीधे तौर पर सत्ता में शासित भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. मुकेश गोयल ने कहा कि निगम में शासित भाजपा सरकार की प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरीके से नकारा साबित हुई है. निगम कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा है.
मुकेश गोयल ने कहा कि निगम आर्थिक बदहाली के दौर से गुजर रही है, जिसकी जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ भाजपा है. गोयल ने कहा कि सिर्फ सफाई कर्मचारियों को वेतन देने या फिर सेनिटेशन विभाग के कर्मचारियों को वेतन देने से समस्या का समाधान नहीं होगा. निगम में कार्यरत सभी कर्मचारियों को एक साथ उनके हक का पूरा बकाया वेतन मिलना चाहिए.