नई दिल्ली: बीजेपी के राज्यसभा सांसद विजय गोयल ऑड-ईवन के खिलाफ गुरुवार सुबह सड़क पर उतरे. आईटीओ चौराहे पर उन्होंने हाथों में ऑड-ईवन के खिलाफ नारे लिखी तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया.
'ना पराली, ना दिवाली, फिर भी दिल्ली काली' विजय गोयल के साथ यहां पर करीब दर्जनभर लोग भी थे. जिन्होंने अपने हाथों में ऐसी तख्तियां थाम रखी थीं, जिन पर ऑड-ईवन के खिलाफ नारे लिखे हुए थे. ये सभी लोग 3-4 का ग्रुप बनाकर आईटीओ चौराहे के अलग-अलग कोने पर खड़े हो गए. इन तख्तियों पर लिखा था, 'प्रदूषण की जिम्मेदार, केजरीवाल सरकार, ऑड-ईवन है बेकार.' वहीं दूसरा नारा था, '5 साल प्रदूषण पर नहीं किया काम, इसलिए ऑड-ईवन हो गया नाकाम.
'5 साल में नहीं उठाया कोई कदम'
इस प्रदर्शन को लेकर ईटीवी भारत ने विजय गोयल से बातचीत की. उनका कहना था कि केजरीवाल सरकार ने बीते 5 साल में प्रदूषण कम करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया और यही कारण है कि आज ऑड-ईवन बेकार साबित हो रहा है. उन्होंने कहा केजरीवाल सरकार ऑड-ईवन के जरिए प्रदूषण कम होने का दिखावा कर रही है, जबकि हकीकत में ऐसा नहीं हो रहा.
'केंद्र सरकार कर रही है काम'
विजय गोयल ने ये भी कहा कि प्रदूषण कम करने के लिए केंद्र सरकार को जो काम करना था, वो कर चुकी है और कर रही है, लेकिन केजरीवाल सरकार ने केवल दिखावे के लिए ऑड-ईवन लागू कर रखा है. उसमें भी 2 दिन छूट दी जाती है, दो दिन लागू रहता है और यह भी कारण है कि इसका कोई फायदा देखने को नहीं मिल रहा.
कटवाया था चालान
गौरतलब है कि जिस दिन ऑड-ईवन लागू हुआ था, उसी दिन विजय गोयल अपनी कार लेकर निकले थे और इसका सांकेतिक विरोध किया था. उनका चालान भी हुआ था. उसके बाद पर्यावरण मंत्री कैलाश गहलोत खुद उनके घर गए थे और उनसे इसके समर्थन का अनुरोध किया था. लेकिन ये प्रदर्शन बताता है कि विजय गोयल ऑड-ईवन के विरोध के अपने स्टैंड पर अब भी कायम हैं.