नई दिल्ली: राजधानी की सातों लोकसभा सीटों के लिए 12 मई को मतदान होना है, लेकिन मतदान से पहले इस वक्त दिल्ली की राजनीति में AAP के विधायकों की खरीद-फरोख्त पर सियासत उबाल मार रही है, उस पर बीजेपी में शामिल हुए विधायक अनिल बाजपेयी ने नई बहस को जन्म दे दिया है. केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने सीएम केजरीवाल के तमाम आरोपों पर कहा है कि केजरीवाल अपने ही विधायकों को बिकाऊ कह रहे हैं.
विधायकों की खरीद-फरोख्त पर भड़के गोयल, बोले- केजरीवाल जी राजनीति का स्तर मत गिराओ 'हिसाब देने से बच रहे हैं केजरीवाल'
ईटीवी भारत से बातचीत में विजय गोयल ने फिर दोहराया कि केजरीवाल जनता को साढ़े 4 साल का हिसाब देने से बच रहे हैं, इसलिए मुद्दे को भटकाने के लिए बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं.
उन्होंने ये भी कहा कि केजरीवाल अपने ही विधायकों को बिकाऊ बताकर घटिया हरकत कर रहे हैं. बीजेपी सांसद विजय गोयल ने ये भी कहा कि चुनावों के बाद आम आदमी पार्टी को अपने विधायकों का असंतोष देखने को मिल सकता है. इसलिए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया इसकी भूमिका तैयार कर रहे हैं. केजरीवाल की तानाशाही से सात नहीं दर्जनों विधायक त्रस्त हैं.
सीएम केजरीवाल ने का विजय गोयल पर किया गया tweet AAP विधायकों की खरीद फरोख्त का मसला सिर्फ जुबानी बयानों तक सीमित नहीं है, विजय गोयल ने जिस वक्त कहा कि AAP के 14 विधायक हमारे संपर्क में है, उसी वक्त सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया और पूछा कि 'बात कहां फंसी है, आप कितना दे रहे हो? वो कितना मांग रहे हैं? ' जिस पर विजय गोयल ने कड़ी आपत्ति भी जताई थी.
केजरीवाल के आरोपों पर विजय गोयल का पलटवार वार-पलटवार
इतना ही नहीं एक अन्य ट्वीट में केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा था और कहा था कि मोदी जी आप हर विपक्षी पार्टी के राज्य में एमएलए खरीदकर सरकारें गिराओगे क्या? आप की जनतंत्र की यही परिभाषा है. और इतने एमएलए खरीदने के लिए इतना पैसा कहां से लाते हो? आप लोग पहले भी कई बार हमारे एमएलए खरीदने की कोशिश कर चुके हो. आप वालों को खरीदना आसान नहीं है.
केजरीवाल का पीएम मोदी पर ट्विटर वार अरविंद केजरीवाल की इस टिप्पणी पर विजय गोयल भी चुप नहीं बैठे और उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि 'केजरीवाल जी लेने देने की बात मत करो. एक बार फिर माफी मांगनी पड़ जाएगी. दिल्ली में विकास नहीं कर पाए तो झूठे आरोप लगा रहे हो. अपने ही विधायकों को बिकाऊ बता रहे हो. उद्देश्य से भटकने और आपकी पार्टी में अपमानित होने के कारण ये विधायक हमसे संपर्क करते हैं.
विजय गोयल ने केजरीवाल पर साधा निशाना सांसद विजय गोयल ने सीएम केजरीवाल से पूछा कि बीजेपी के गुग्गन सिंह को उत्तर पश्चिम से उम्मीदवार बनाने के लिए आप ने उन्हें बीजेपी से खरीदा था क्या? विधानसभा में स्पीकर राम निवास, विधायक फतेह सिंह भावना गौड़ और नरेश बालियान को क्या खरीद कर आपने अपनी पार्टी से लाए थे. ? राजनीति का स्तर मत गिराओ.