दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली चुनाव: BJP ने 'मानसिक विकलांगता' का परिचय दिया- सांसद संजय सिंह - bjp parvesh verma

सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर जवाबी हमला करते हुए टवीट किया है. आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने टवीट में लिखा कि अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी कह कर भाजपा ने 'मानसिक विकलांगता' का परिचय दिया है.

AskSanjaySingh
सासंद संजय सिंह

By

Published : Feb 4, 2020, 12:57 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में चुनावी दंगल जोर शोर से जारी है. दिल्ली विधानसभा चुनावों में पार्टियों का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप जारी है. इस दौरान नेताओं के विवादित बयान भी सामने आ रहे हैं. इसी बीच बीजेपी के नेताओं ने सीएम केजरीवाल को आतंकवादी कहा था. जिसपर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने ट्वीट किया है.

चुनावी दौर में नेताओं की ट्विटर वॉर
आम आदमी पार्टी के संजय सिंह ने ट्वीट कर बीजेपी पर जवाबी हमला किया है. आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने टवीट में लिखा कि अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी कह कर भाजपा ने 'मानसिक विकलांगता' का परिचय दिया है.

दरअसल, बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने एक चुनावी रैली के दौरान अरविंद केजरीवाल को नक्सली और आतंकवादी बोला था. हालांकि बाद में उन्होंने अपने बयान सुधार करने की कोशिश की थी. वहीं आपत्तिजनक बयानों को लेकर चुनाव आयोग ने बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा की बीजेपी की स्टार प्रचारक की सूची से बाहर कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details