दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

किसान आंदोलन: सांसद मीनाक्षी लेखी बोलीं- अनैतिकता भरी राजनीति कर रहा विपक्ष - किसान आंदोलन पर मीनाक्षी लेखी का बयान

दिल्ली में किसान आंदोलन का आज 12वां दिन है. किसान नेताओं और सरकार के बीच 9 दिसंबर को छठे दौर की वार्ता होगी. आंदोलन को लेकर बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी ने कहा है कि ये किसान राजनैतिक कार्यकर्ता भी हो सकते हैं. विपक्ष अनैतिकता भरी राजनीति कर रहा है.

Opposition doing immoral politics, meenakshi said
अनैतिकता भरी राजनीति कर रहा विपक्ष

By

Published : Dec 7, 2020, 5:07 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में देश के अलग-अलग राज्यों से आए हुए किसान आंदोलनरत हैं. आंदोलन का आज 12 वां दिन है. किसानों ने कल भारत बंद करने का भी आह्वान किया है और किसानों का कहना है कि जब तक मोदी सरकार काले कानून को वापस नहीं कर लेती तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

अनैतिकता भरी राजनीति कर रहा विपक्ष

'विपक्ष कर रहा अनैतिकता भरी राजनीति'

इस मामले पर नई दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद मीनाक्षी लेखी ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि राजनीतिक मंसूबों को पाने के लिए अनैतिकता भरी राजनीति विपक्ष के द्वारा की जा रही है. विपक्ष के नेता किसान और देश को नुकसान पहुंचा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजनीतिक कार्यकर्ता भी किसान हो सकते हैं. सांसद मीनाक्षी लेखी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेसी कार्यकर्ता ही दिल्ली में आंदोलन कर रहे हैं. कांग्रेस जब पावर में थी तो वह भी कानून बदलना चाहती थी लेकिन अब जब विपक्ष में है तो वह इस कानून का विरोध कर रही है. टीएमसी ने भारत बंद की खिलाफत की है.


9 दिसंबर को छठे दौर की वार्ता

अब यही देखना होगा कि जिस तरीके से विपक्ष लगातार बीजेपी पर हमलावर है और लगातार सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहा है. वहीं दूसरी ओर सरकार और किसानों के बीच 5 दौर की बातचीत हो चुकी है, जो सफल नहीं हुई. अब छठे दौर की बातचीत 9 दिसम्बर को होनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details