दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सफाईकर्मियों के मसले पर एक्शन में AAP, सांसद बोले- समस्याएं हों खत्म - सांसद एनडी गुप्ता

सांसद एनडी गुप्ता ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम, उत्तरी दिल्ली नगर निगम और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के आयुक्त को पत्र लिखा है और इन सफाई कर्मियों की समस्याओं के जल्द से जल्द समाधान की अपील की है.

राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता ने तीनों नगर निगमों को लिखी चिट्ठी ETV BHARAT

By

Published : Aug 11, 2019, 3:31 AM IST

Updated : Aug 11, 2019, 2:39 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने हाल ही में अपने राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता को नगर निगम का प्रभारी बनाया था. इसके साथ ही एनडी गुप्ता निगम को लेकर एक्टिव भी हो गए हैं. उन्होंने सफाई कर्मियों के मुद्दे पर तीनों नगर निगमों के आयुक्तों को पत्र लिखा है.

संवाददाता निरंजन मिश्रा की रिपोर्ट

सांसद एनडी गुप्ता ने अपने सभी पार्षदों और पूर्व पार्षद प्रत्याशियों के साथ बैठक की थी. इस बैठक में पूर्वी दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष रोहित मेहरौलिया भी थे, जिनके साथ सफाई कर्मचारियों का एक प्रतिनिधिमंडल भी एनडी गुप्ता से मिला था. इस मीटिंग में सफाई कर्मियों ने एनडी गुप्ता के सामने अपनी समस्याएं रखी थी.

कर्मचारियों की समस्या के समाधान के लिए लिखा पत्र

इन्हीं समस्याओं को लेकर एनडी गुप्ता ने तीनों नगर निगमों के आयुक्तों को पत्र लिखा है और सफाई कर्मचारियों की समस्याओं से उन्हें रूबरू कराया है. सफाई कर्मचारियों ने एनडी गुप्ता से बातचीत में शौचालय की अनुपलब्धता, धूप और बारिश से बचाव के लिए शेड की अनुपलब्धता और उनके खिलाफ होने वाली हिंसा के मुद्दों को सामने रखा था .

इन सभी को लेकर एनडी गुप्ता ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम, उत्तरी दिल्ली नगर निगम और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के आयुक्त को पत्र लिखा है और इन सफाई कर्मियों की समस्याओं के जल्द से जल्द समाधान की अपील की है.

गौर करने वाली बात ये भी है कि विधानसभा चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी सफाई कर्मचारियों के हितों के मुद्दों को उठाकर सियासी फायदा भी ले सकती है. सफाी कर्मचारियों के लिए लिखी गई ये चिट्ठी भी कहीं न कहीं इस का हिस्सा हो सकती है.

Last Updated : Aug 11, 2019, 2:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details