नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना की स्थिति लगातार भयावह होती जा रही है. आलम यह है कि काफी संख्या में मरीज अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं. जिससे राजधानी दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी हो गई है. ऑक्सीजन को लेकर दिल्ली में इन दिनों जमकर बयानबाजी भी देखने को मिल रही है. इसी बीच नई दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद मीनाक्षी लेखी ने मोती नगर स्थित आचार्य भिक्षु सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए दिल्ली सरकार से एनओसी मांगी है.
'एनओसी दे दिल्ली सरकार'
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखे पत्र में मीनाक्षी लेखी ने इस बात का जिक्र किया है कि उनकी लोकसभा क्षेत्र में कई लोगों उनसे सहायता की मांग कर रहे हैं. ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग कर रहे हैं. लेकिन चाह कर भी वह उन लोगों की सहायता नहीं कर पा रही. कुछ समय पहले आचार्य भिक्षु कॉलेज में भी ऑक्सीजन की कमी हो गई थी और ऐसे में मरीजों को काफी परेशानियां हो रही है.