नई दिल्ली: सिरीफोर्ट ऑडिटोरियम में बीजेपी की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर नई दिल्ली से सांसद मीनाक्षी लेखी ने शिरकत की. सांसद ने CAA पर लोगों को जानकारी दी और लोगों से गुमराह ना होने की अपील भी की.
CAA को लेकर सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में कार्यक्रम सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून, नागरिकता देने के लिए है ना की नागरिकता छीनने के लिए. इस कार्यक्रम में 5 विधानसभा के लोग इकट्ठा हुए.
क्या है नागरिकता संशोधन कानून?
सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट की मदद से पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश में धार्मिक उत्पीड़न के कारण वहां से भाग कर आए हिंदू ,ईसाई, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी धर्मों के लोगों को भारत की नागरिकता दी जाएगी. नागरिकता संशोधन कानून बनने के बाद इन देशों में सताए गए लोग जिन्होंने 31 दिसंबर 2014 तक भारत में प्रवेश कर लिया था. वे सभी भारत की नागरिकता के लिए आवेदन कर सकेंगे और उन्हें केंद्र सरकार नागरिकता भी देगी.
नागरिकता देने के लिए बना कानून
मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि इस कानून से देश के मुसलमानों को खतरा नहीं है. बल्कि पूरे देशवासियों के लिए सरकार का अच्छा कदम है. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बहकावे में ना आएं समझदारी से काम लें.