दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

MP का पांचवीं पास बदमाश कई राज्यों में करता था लूटपाट, स्पेशल सेल ने किया गिरफ्तार - डीसीपी इंगित प्रताप सिंह

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक ऐसे गिरोह को गिरफ्तार किया है, जो दिल्ली एनसीआर सहित कई राज्यों में चोरी और लूटपाट करता था. यह गिरोह दोपहर में खाली रहने वाले घर को टारगेट करता था.

d
d

By

Published : May 10, 2023, 6:07 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने दिल्ली एनसीआर, गुजरात, एमपी, राजस्थान समेत कई राज्यों में चोरी और लूटपाट करने वाले गिरोह के बदमाश को गिरफ्तार किया है. इस गिरोह के बदमाश खिलौने बेचने के बहाने कॉलोनियों और बाजारों में ऐसे घरों और दुकानों की रेकी करते थे जो दोपहर में खाली होते हैं या जहां सिर्फ महिलाएं होती हैं. उसके बाद मौका पाकर यह लोग उन घरों में लूटपाट करते थे.

पुलिस ने गिरोह के दो बदमाशों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी की पहचान मध्य प्रदेश के गुना जिला निवासी आसिब के रूप में हुई है. वह पिछले साल फरवरी में सैनिक फार्म में एक ज्वेलरी शोरूम में हुई लूटपाट के मामले में वांछित था. पुलिस ने उस पर 25,000 रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था.

सैनिक फॉर्म के ज्वेलरी शोरूम की थी लूटः स्पेशल सेल के डीसीपी इंगित प्रताप सिंह ने बताया कि पिछले साल फरवरी में पवन कुमार ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया था कि वह सैनिक फार्म में ज्वेलरी का शोरूम चलाते हैं. उनके शोरूम से लाखों रुपए के सोने, चांदी और हीरे के गहने चोरी हो गए हैं. जांच कर रही पुलिस टीम को मिले कुछ सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान तो हो गई, लेकिन उनकी तलाश काफी मुश्किल थी. क्योंकि वारदात के बाद वे मध्य प्रदेश भाग जाते थे. एक सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने पिछले साल गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया था, लेकिन आसिब पुलिस की पकड़ से दूर था.

यह भी पढ़ेंः 'मोदी जी हमें भारत आना है'.. नाइजीरिया में फंसे बिहार-यूपी और झारखंड के 150 मजदूरों की गुहार

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मध्य प्रदेश का एक गिरोह दिन में खिलौने या कुछ और सामान बेचने के बहाने कॉलोनियों और बाजारों में पहले रेकी करता है और फिर उन दुकानों और घरों को टारगेट करता है. इनमें दोपहर में या तो कम लोग होते हैं या सिर्फ महिलाएं होती हैं. इसके बाद मौका पाकर वे उस घर में चोरी करते हैं. इस साल फरवरी में पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों गिरिराज और टॉमी को गिरफ्तार किया था.

यह भी पढ़ेंः Karnataka Assembly Election: विजयपुरा और बेंगलुरु में मतदान के दौरान हिंसा, ग्रामीणों ने वोटिंग मशीन को तोड़ा

दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने आसिब की तलाश में कई जगह छापे मारे, लेकिन हर बार वह बचकर निकल जाता था. 9 मई की सुबह पुलिस को पता चला कि आसिब ग्रेटर कैलाश के एक घर में लूटपाट की साजिश रचने अपने एक साथी से मिलने नारायणा आने वाला है. इसके बाद पुलिस ने ट्रैप लगाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ अलग-अलग राज्यों में कई मामले दर्ज हैं. वह सर्फ पांचवीं पास है, लेकिन शातिर इतना है कि पुलिस को इस तक पहुंचने में एक साल से ज्यादा लग गए. कितना है पुलिस उसके अन्य साथियों विक्रम, पप्पू, अजय और शाहरुख आदि की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details