नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने दिल्ली एनसीआर, गुजरात, एमपी, राजस्थान समेत कई राज्यों में चोरी और लूटपाट करने वाले गिरोह के बदमाश को गिरफ्तार किया है. इस गिरोह के बदमाश खिलौने बेचने के बहाने कॉलोनियों और बाजारों में ऐसे घरों और दुकानों की रेकी करते थे जो दोपहर में खाली होते हैं या जहां सिर्फ महिलाएं होती हैं. उसके बाद मौका पाकर यह लोग उन घरों में लूटपाट करते थे.
पुलिस ने गिरोह के दो बदमाशों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी की पहचान मध्य प्रदेश के गुना जिला निवासी आसिब के रूप में हुई है. वह पिछले साल फरवरी में सैनिक फार्म में एक ज्वेलरी शोरूम में हुई लूटपाट के मामले में वांछित था. पुलिस ने उस पर 25,000 रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था.
सैनिक फॉर्म के ज्वेलरी शोरूम की थी लूटः स्पेशल सेल के डीसीपी इंगित प्रताप सिंह ने बताया कि पिछले साल फरवरी में पवन कुमार ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया था कि वह सैनिक फार्म में ज्वेलरी का शोरूम चलाते हैं. उनके शोरूम से लाखों रुपए के सोने, चांदी और हीरे के गहने चोरी हो गए हैं. जांच कर रही पुलिस टीम को मिले कुछ सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान तो हो गई, लेकिन उनकी तलाश काफी मुश्किल थी. क्योंकि वारदात के बाद वे मध्य प्रदेश भाग जाते थे. एक सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने पिछले साल गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया था, लेकिन आसिब पुलिस की पकड़ से दूर था.