नई दिल्ली/नोएडा:15 हजार करोड़ के जीएसटी फर्जीवाड़ा केस में शामिल 9 आरोपियों पर नोएडा पुलिस ने 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है. बीते दो माह से पुलिस की चार टीमें फरार आरोपियों की तलाश में तीन राज्यों में दबिश दे रही थी. लंबे समय तक जब आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो इनपर इनाम घोषित किया गया. एसीपी 1 नोएडा रजनीश वर्मा ने बताया फरार आरोपियों की चल और अचल संपत्ति की भी पहचान की जा रही है. जल्द ही कुर्की की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
22 आरोपियों की हो चुकी गिरफ्तारी:एसीपी 1 नोएडा ने बताया जिन पर इनाम घोषित हुआ है उनमें दिल्ली निवासी अंचित गोयल, प्रदीप गोयल, अर्जित गोयल और रोहित नागपाल, हरियाणा निवासी कुनाल मेहता, आशीष अलावादी, बलदेव उर्फ बल्ली और मध्यप्रदेश निवासी प्रवीण शामिल है. गिरोह के शातिर पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं, उन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई है. कई आरोपियों के फ्लैट सहित अन्य संपत्ति को कुर्क किया गया है. इस मामले में अब तक सरगना समेत 22 आरोपियों को नोएडा पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
अधिकारियों ने बताया कि बीते एक जून को पुलिस ने गिरोह के आठ आरोपियों को दबोचकर गिरोह का पर्दाफाश किया था. आरोपी फर्म का फर्जी बिल बनाते थे और जीएसटी रिफंड यानि इनपुट टैक्ट क्रेडिट प्राप्त कर सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाते थे. सभी आरोपी सीए हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को पता चला कि गिरोह के सदस्यों ने देश के अलग-अलग हिस्से में 2660 फर्जी कंपनी बनाई, जिसका जमीन पर कोई अस्तित्व ही नहीं था. सभी कंपनियां कागजों में संचालित थी और इसी पर आरोपी इनपुट टैक्ट क्रेडिट प्राप्त कर रहे थे. यूपी और नोएडा के पते पर बनी कंपनियों की जानकारी भी पुलिस को मिली थी.