नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के बवाना थाना इलाके के औचंदी गांव के एक तालाब से 2 साल की मासूम बच्ची का शव बरामद किया गया है. घटना की सुचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और तालाब में कई घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद एक महिला का भी शव मिला. आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर मालूम हुआ कि महिला का नाम सुंदर था और मृतक 2 साल की बच्ची सुंदर की बेटी सृष्टि थी.
जानकारी के अनुसार बवाना थाना इलाके के औचंदी गांव में दीपक अपनी पत्नी सुंदर और 2 साल की बेटी सृष्टि के साथ पिछले कई सालों से रह रहा था दीपक मूल रूप से बिहार का रहने वाला है, जो बवाना इलाके की एक फैक्ट्री में काम करता है. उसने बताया कि बुधवार को शाम के करीब 6:00 बजे सुंदर बेटी सृष्टि को लेकर घर से बाहर गई थी. लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटी तो खोजबीन के बाद बवाना थाने में गुमशुदगी की एक शिकायत दर्ज कराई गई.
पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी कि गांव के शिव मंदिर तालाब के पास से एक बच्ची का शव मिलने की खबर आई. तलाब में सर्च ऑपरेशन के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गहरे तालाब से महिला का शव निकाल गया.