दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Dead Body Of Mother Daughter Found: दिल्ली में दो दिनों से लापता मां-बेटी का शव तालाब से बरामद - Mother daughter found dead in pond

Mother Daughter Found Dead In Delhi: गुरुवार 19 अक्टूबर को दिल्ली के एक तालाब से मां-बेटी का शव मिलने से सनसनी फैल गई. दोनों की पहचान कर ली गई है. बवाना पुलिस परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 20, 2023, 10:27 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के बवाना थाना इलाके के औचंदी गांव के एक तालाब से 2 साल की मासूम बच्ची का शव बरामद किया गया है. घटना की सुचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और तालाब में कई घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद एक महिला का भी शव मिला. आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर मालूम हुआ कि महिला का नाम सुंदर था और मृतक 2 साल की बच्ची सुंदर की बेटी सृष्टि थी.

जानकारी के अनुसार बवाना थाना इलाके के औचंदी गांव में दीपक अपनी पत्नी सुंदर और 2 साल की बेटी सृष्टि के साथ पिछले कई सालों से रह रहा था दीपक मूल रूप से बिहार का रहने वाला है, जो बवाना इलाके की एक फैक्ट्री में काम करता है. उसने बताया कि बुधवार को शाम के करीब 6:00 बजे सुंदर बेटी सृष्टि को लेकर घर से बाहर गई थी. लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटी तो खोजबीन के बाद बवाना थाने में गुमशुदगी की एक शिकायत दर्ज कराई गई.

पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी कि गांव के शिव मंदिर तालाब के पास से एक बच्ची का शव मिलने की खबर आई. तलाब में सर्च ऑपरेशन के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गहरे तालाब से महिला का शव निकाल गया.

मृतक के परिजनों का कहना है कि पति-पत्नी के बीच किसी तरह का कोई झगड़ा नहीं था. किसी ने उनकी हत्या कर शव को तालाब में डाल दिया है. फिलहाल पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगा कि यह आत्महत्या का मामला है या फिर किसी वारदात को अंजाम देने के बाद मां और बच्ची के शब को तालाब में फेंका गया है.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया फरार चेन स्नेचर, महिलाओं को बनाता था शिकार

Crime in delhi: मामूली विवाद में हुआ झगड़ा बना जानलेवा, एम्स ट्रामा सेंटर में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा युवक

ABOUT THE AUTHOR

...view details