नई दिल्लीःमदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में दूध की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी करने का फैसला (Mother Dairy hikes milk prices in Delhi) किया है. कंपनी ने फुल क्रीम दूध में एक रुपये प्रति लीटर और टोकन दूध में दो रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया है. मदर डेयरी के प्रवक्ता के मुताबिक, ‘फुल क्रीम दूध की कीमत 63 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 64 रुपये प्रति लीटर हो गई है. टोकन दूध की कीमत 48 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 50 रुपये प्रति लीटर हो गई है.’ हालांकि फुल क्रीम दूध के 500 एमएल पैक की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. नई कीमतें आज से लागू हो जाएंगी.
मदर डेयरी ने इससे पहले पिछले महीने ही दूध की कीमतें बढ़ाई थी. तब कंपनी ने फुल क्रीम दूध और गाय की दूध की कीमतों में दो रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया था. यह कीमतें 16 अक्टूबर से लागू हो गई थी. वहीं, अमूल ने भी तब दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी.