नई दिल्ली:देश में कोरोना की स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है लेकिन पोस्ट कोविड-19 के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. इसी के मद्देनजर वल्लभ भाई पटेल चेस्ट इंस्टीट्यूट (VPCI) में पोस्ट कोविड-19 के सेंटर को बने हुए एक माह हो गए. इस संबंध में ईटीवी भारत ने VPCI के निदेशक डॉ. राजकुमार से बात की. उन्होंने बताया कि यहां पर पोस्ट कोविड-19 मरीजों का हर प्रकार से उपचार किया जा रहा है. साथ ही कहा कि अब तक पोस्ट कोविड-19 सेंटर में एक माह के अंदर करीब 400 लोग उपचार के लिए आ चुके हैं जिनमें ज्यादातर सांस और खांसी से संबंधित मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं.
80-90 फीसदी मरीजों में पोस्ट कोविड लक्षण
VPCI के निदेशक डॉ. राजकुमार ने बताया कि कोरोना के शिकार हुए 80 से 90 फीसदी लोगों में पोस्ट कोविड-19 लक्षण पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि इसकी वजह से मौजूदा समय में पोस्ट कोविड-19 सेंटर जरूरी हो गए हैं जिससे कि पोस्ट कोविड-19 का शिकार हुए मरीज सेंटर पर जाकर अपना इलाज करा सकें.
एक महीने में 400 मरीज करा चुके हैं इलाज