नई दिल्ली:आज 20 अक्टूबर शुक्रवार को नवरात्रि का छठा दिन है. आज का दिन मां दुर्गा की छठी शक्ति मां कात्यायनी को समर्पित है. ऋषि कात्यायन की पुत्री होने के कारण इनका नाम कात्यायनी रखा गया. इस दौरान दिल्ली के झंडेवालान देवी मंदिर, छतरपुर के शक्तिपीठ माता आद्या कात्यानी देवी मंदिर और कालकाजी मंदिर सुबह से ही भक्तों की भीड़ है. मैया की पूजा अर्चना करने के लिए भक्त प्रात: 5 बजे से ही जमा होने लगे. भीड़ अधिक होने से भक्त कतार में लगकर मुख्य द्वार तक पहुंचे. दुर्गा स्तुति और मां शेरावाली के जयकारों के बीच मैया का दर्शन किया.
झंडेवालान देवी मंदिर में भक्तों ने सिर झुका कर परिवार की सुख समृद्धि के लिए मन्नतें मांग रहे हैं. भीड़ अधिक होने से भक्तों को ज्यादा देर तक कतार में इंतजार करना पड़ रहा है. भक्तों ने दिया प्रज्वलित कर माता का अभिषेक किया. मंदिर में सुबह की आरती हुई. मान्यता है कि दुर्गा मैया की पूजा अर्चना करने से दुख क्लेश और भयानक रोगों से छुटकरा मिलता है