नई दिल्ली: जी-20 शिखर सम्मेलन के वक्त इस बार राजधानी दिल्ली लगभग तीन लाख ट्यूलिप के फूलों की खुशबू महकती नजर आएगी. जी-20 को ध्यान मे रखते हुए नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) की ओर से विशेष अभियान के तहत दिल्ली के लुटियन जोन को सजाया जा रहा है. हॉलैंड से ट्यूलिप फूलों के पौधों की विशेष खेप मंगाई (consignment of plants) गई है, ये कंप्यूटर प्रोग्राम्ड हैं, जिससे ये फूल 35 से 40 दिनों में खिलने के साथ अपनी खुशबू बिखेरेंगे.
एनडीएमसी ने शुरू कर दी है लुटियन जोन को सजाने की तैयारी: राजधानी दिल्ली में अगले साल होने वाले अंतरराष्ट्रीय जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर सेंट्रल दिल्ली यानी कि लुटियन जोन के क्षेत्र को सजाने संवारने के लिए एनडीएमसी ने सभी तैयारियां अभी से शुरू कर दी है. एनडीएमसी पहली बार लुटियन जोन के अंदर कंप्यूटर प्रोग्राम़्ड टयूलिप फ्लॉवर्स को लगाने की योजना पर काम कर रहा है. जिसके तहत करीब दो लाख ट्यूलिप पौधों के सैंपलिंग हॉलैंड से मंगाए गए हैं. एनडीएमसी हॉर्टिकल्चर विभाग अधिकारी के मुताबिक, लुटियन जोन के कई क्षेत्रों में ट्यूलिप फ्लावर पहले से ही लगाए गए हैं. लगभग 50 हजार से ज्यादा ट्यूलिप फ्लावर्स कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क, एनडीएमसी मुख्यालय, पालिका केंद्र, तालकटोरा गार्डन, विंडसर पैलेस, 11 मूर्ति, शांति पथ गोल चक्कर के पास लगाए जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें :-दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिया अपने पद से इस्तीफा