नई दिल्ली: दिल्ली में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ती जा रही है. बीते 24 घंटे के दौरान ही 1 लाख 14 हजार 657 लोगों को वैक्सीन दी गई है. दिल्ली में ऑक्सीजन सप्लाई की बात करें, तो औसतन 29 फीसदी सप्लाई ट्रेनों के जरिए आ रही है, वहीं रोडवेज के जरिए औसतन 71 प्रतिशत ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है. कुल मिलाकर हर दिन औसतन 507.5 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई दिल्ली में जारी है.
निजी अस्पतालों में 50% ऑक्सीजन खपत
दिल्ली सरकार की मानें, तो केंद्र सरकार के अस्पतालों ने कुल आवंटित ऑक्सीजन की लगभग 9.39 फीसद खपत की है. वहीं दिल्ली सरकार के अस्पतालों ने 20.20 फीसदी और निजी अस्पतालों ने 50.20 फीसद ऑक्सीजन की खपत की है. शेष 15.67 फीसद ऑक्सीजन आपातकालीन एसओएस कॉल के लिए आरक्षित हैं. 3.03 फीसदी ऑक्सीजन कोटा लोगों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए एकमुश्त जिलों को दिया गया है.
यह भी पढ़ेंः-दिल्ली: घटकर 23.34 फीसदी हुई संक्रमण दर, लगातार पांचवें दिन 300 से ज्यादा मौतें