नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया. एक तरफ लखनऊ में जहां ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया, वहीं दूसरी तरफ गाजियाबाद में जिला स्तरीय निवेश कुंभ का आयोजन हुआ. इस दौरान निवेश कुंभ में बड़ी संख्या में उद्यमी, विभिन्न कॉलेजों के अंतिम वर्ष के छात्र समेत जनप्रतिनिधी और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. One District One Product के तहत प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें जिले के विभिन्न उद्यमियों ने इंजीनियरिंग उत्पाद प्रदर्शित किए.
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा भारत की ग्रोथ इंजन के रूप में उत्तर प्रदेश आगे बढ़ रहा है. यूपी की ग्रोथ में गाजियाबाद जनपद की अहम भूमिका है. इसी कड़ी में शुक्रवार को यहां निवेश कुंभ का आयोजन किया गया. वहीं निवेश के लिए एक लाख पांच हजार करोड़ के एमओयू साईन हो चुके हैं. गाजियाबाद की कनेक्टिविटी लगातार प्रदेश समेत अन्य राज्यों से बेहतर हो रही है. देश की पहली रैपिड रेल का अधिकांश भाग गाजियाबाद में है. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे और दिल्ली मुरादाबाद एक्सप्रेसवे से गाज़ियाबाद पहुंचने में अब काफी कम वक्त लगता है.