नई दिल्लीः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए 12वीं के परीक्षा परिणाम में बड़ी संख्या में छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. इनमें दिव्यांग बच्चों की संख्या अच्छी-खासी रही है. आंकड़ों की बात करें तो 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों की कुल संख्या एक लाख 12 हजार 838 है, जो 6.80 प्रतिशत है. वहीं, 95 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों की संख्या 22 हजार 622 है. यह 1.36 प्रतिशत है. वहीं, विशेष आवश्यकता वाले बच्चे (दिव्यांग) भी 90 प्रतिशत और 95 प्रतिशत अंक लाने में पीछे नहीं रहे हैं. उन्होंने भी अपनी अच्छी उपस्थिति दर्ज कराई है. इनमें 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों की संख्या 271 और 95 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 44 छात्र शामिल हैं.
बता दें कि सीबीएसई की परीक्षा में शामिल होने के लिए 5757 छात्रों ने पंजीकरण कराया था. इनमें से 5645 छात्र परीक्षा में बैठे. जबकि 4924 छात्र परीक्षा में पास हुए. अगर परीक्षा परिणाम में अलग-अलग श्रेणी के स्कूलों की स्थिति की बात करें तो जवाहर नवोदय विद्यालय का परीक्षा परिणाम सबसे अधिक रहा रहा है. दूसरे नंबर पर तिब्बतन स्कूल, तीसरे पर केंद्रीय विद्यालय, चौथे पर निजी स्कूल और पांचवें नंबर पर सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल रहे हैं.