दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में खाली हैं आधे से ज्यादा बेड्स

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सबसे ज्यादा किल्लत आईसीयू/वेंटिलेटर बेड की सामने आई थी. दिल्ली में मामले भले कम हो गए हैं, लेकिन कई लोगों को अब भी बेड के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है. दिल्ली के कोविड अस्पतालों में फिलहाल आधे से ज्यादा आईसीयू/वेंटिलेटर बेड खाली हैं. जानने के लिए पढ़िये पूरी ख़बर...

minimum icu and ventilator beds are empty at delhi covid hospitals
कोरोना अस्पताल

By

Published : May 20, 2021, 12:04 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना की स्थिति में सुधार देखने को मिल रहा है. राहत की बात यह है कि कोरोना को मात देने वालों की संख्या में भी प्रतिदिन इजाफा हो रहा है. बड़ी संख्या में लोग को रोना को मात देकर अपने घर को लौट रहे हैं.

कोविड अस्पतालों में खाली बेड

1407 वेंटिलेटर/ आईसीयू बेड है खाली

दिल्ली के सभी प्राइवेट और सरकारी कोरोना अस्पताल में आईसीयू/वेंटीलेटर के 6,811 बेड हैं, जिनमें से 5404 बेड पर मरीज भर्ती हैं तो वहीं 1407 आईसीयू/वेंटीलेटर बेड खाली हैं. मरीजों के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के साथ ही अस्पतालों में बेड की उपलब्धता बढ़ने लगी है. आलम यह है कि दिल्ली के लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में करीब 1265 सामान्य और ऑक्सीजन बेड उपलब्ध हैं तो वहीं जीटीबी हॉस्पिटल में 777 सामान्य और ऑक्सीजन बेड हैं.

कोविड अस्पतालों में खाली बेड

ये भी पढ़ें:-दिल्ली: कमेटी तय करेगी किसे मिलेगा Amphotericin-B इंजेक्शन, आदेश जारी


जीटीबी में उपलब्ध है 427 आईसीयू बेड

पिछले कुछ दिनों के मुकाबले दिल्ली में आईसीयू और वेंटिलेटर बेड की स्थिति में थोड़ा सुधार होते दिख रहा है. सरकार द्वारा विभिन्न अस्पतालों में आईसीयू और वेंटिलेटर के बेड भी बढ़ाए गए हैं. दिल्ली सरकार के जीटीबी अस्पताल में आईसीयू और वेंटिलेटर के 427 बेड खाली हैं. राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में 152, लोकनायक जयप्रकाश हॉस्पिटल में 333, एम्स में 6 और एम्स ट्रामा सेंटर में 13 आईसीयू/वेंटिलेटर बेड उपलब्ध हैं.

कोविड अस्पतालों में खाली बेड

ये भी पढ़ें:-अब घर बैठे होगा कोरोना टेस्ट, ICMR ने दी होम बेस्ड कोविड टेस्टिंग किट को मंजूरी

कोविड अस्पतालों में खाली बेड

दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में 37, बाबा साहेब अम्बेडकर अस्पताल में 39, सफदरजंग हॉस्पिटल में 5, डिवाइन हॉस्पिटल एंड कैंसर इंस्टीटूट में 12, विमहन्स हॉस्पिटल में 43, मधुकर रेनबो चिल्ड्रन हॉस्पिटल में 20, सर गंगाराम में 28, शांति मुकुंद हॉस्पिटल में 4, मेट्रो हॉस्पिटल में 2, बंसल ग्लोबल हॉस्पिटल में 6, खन्ना हॉस्पिटल में 3, पंचशील हॉस्पिटल में 2, राम सिंह हॉस्पिटल में 5, सिंघल हॉस्पिटल में 3, कुकरेजा हॉस्पिटल में 2 और अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल में आईसीयू/वेंटिलेटर के 3 बेड खाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details