नई दिल्ली/नोएडा: बरसात से पहले प्रशासन और वन विभाग बड़े स्तर पर पौधरोपण अभियान चलाने जा रहा है. इस बार 22 जुलाई को नोएडा में 9 लाख पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है. इस वर्ष उत्तर प्रदेश शासन ने प्रदेश में करीब 35 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें गौतम बुद्ध नगर को भी अधिक से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है.
गौतम बुद्ध नगर जनपद के डिस्ट्रिक्ट फॉरेस्ट अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि शासन द्वारा जो लक्ष्य दिया गया है, उससे अधिक पौधे लगाने का निर्णय लिया गया है. जिसमें 11 लाख 95 हजार 900 पौधे हैं. उन्होंने बताया कि पौधारोपण का कार्य दो चरणों में किया जाएगा. प्रथम चरण 22 जुलाई रखा गया है, वहीं दूसरा चरण 15 अगस्त रखा गया है. बचे हुए 13% पौधे 15 अगस्त को लगाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि वन विभाग के साथ ही नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण भी सहयोग करेगा. साथ ही शासन और प्रशासन से संबंधित विभाग भी इसमें जुड़ेंगे, जिसमें पुलिस विभाग भी शामिल है.