नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए दाखिला प्रक्रिया जारी है. वहीं चौथी कटऑफ के तहत आवेदन की प्रक्रिया खत्म हो गई है. बता दें कि अब तक दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन से मिले आंकड़े के मुताबिक स्नातक पाठ्यक्रम की करीब 70 हजार सीट पर 65,393 छात्रों ने एडमिशन लिया है. वहीं चौथी कटऑफ के तहत आवेदन करने की आखिरी दिन 835 छात्रों ने आवेदन किया था.
डीयू: अब तक 65,000 से अधिक छात्रों ने लिया एडमिशन, 6 नवंबर तक जमा कर सकते हैं फीस - चौथी कटऑफ के तहत आवेदन की प्रक्रिया
दिल्ली विश्वविद्यालय में चल रही दाखिला प्रक्रिया में चौथी कटऑफ के तहत एडमिशन के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया खत्म हो गई है. वहीं अब तक 65,393 छात्र एडमिशन ले चुके हैं.
डीयू: अब तक 65,000 से अधिक छात्रों ने लिया एडमिशन
चौथी कटऑफ के तहत आवेदन करने के आखरी दिन 835 छात्रों ने शाम 5 बजे तक आवेदन किया था. इसके अलावा आखिरी दिन 3030 आवेदन मंजूर हुए. वहीं देर शाम तक विश्वविद्यालय प्रशासन से मिले आंकड़ों के मुताबिक 8,863 छात्रों ने दाखिला फीस जमा करा दी है. चौथी कटऑफ के तहत इच्छुक छात्रों के पास फीस जमा करने के लिए 6 नवंबर रात 11:59 तक का समय है. बता दें कि इस वर्ष कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है.