दिल्ली

delhi

Delhi flood: यमुना ने किया रौद्र रूप धारण तो मेट्रो ने बनाया रिकॉर्ड, 60 लाख से ज्‍यादा पैसेंजर ने की यात्रा

By

Published : Jul 14, 2023, 9:24 PM IST

डीएमआरसी दिल्ली-एनसीआर में सबसे सुरक्षित, विश्वसनीय और समयबद्ध सेवाएं प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता के लिए अपने सिस्टम व उपकरणों की सुरक्षा पर कड़ी निगरानी रख रही है. यही वजह है कि इस महीने के पिछले दो हफ्तों में दिल्‍ली मेट्रो ने कई बार 60 लाख से ज्‍यादा पैसेंजर की जर्नी दर्ज की है.

मेट्रो ने बनाया रिकॉर्ड
मेट्रो ने बनाया रिकॉर्ड

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में जुलाई में हुई रिकॉर्ड बारिश और यमुना नदी में आई बाढ़ से लोगों का जनजीवन प्रभावित होने के बावजूद दिल्ली मेट्रो परिवहन का सबसे पसंदीदा साधन बनकर उभरा है. जुलाई के पहले दो सप्ताह के कार्यदिवसों के दौरान कई बार यात्रियों की जर्नी ने 60 लाख का आंकड़ा पार किया, जो आम तौर पर सिर्फ सोमवार को देखा जाता था.

डीएमआरसी के मुताबिक, इस महीने के पिछले दो हफ्तों (सोमवार से शुक्रवार) में मेट्रो ने कई बार 60 लाख से अधिक यात्री सफर किए हैं. खासकर इस सप्ताह के आखिरी तीन दिनों (11, 12, 13 जुलाई) में. ये वो दिन थे जिसमें कुछ क्षेत्र जैसे कश्मीरी गेट, यमुना बैंक, मयूर विहार आदि बारिश से सबसे अधिक प्रभावित रहे. पैसेंजर्स का यह पैटर्न यात्रियों के बीच डीएमआरसी की विश्वसनीयता को दर्शाता है.

डीएमआरसी ने इस महीने में अब तक समय पर चलने वाली ट्रेनें 99.87% दर्ज की है. इसी अवधि के दौरान विश्वसनीयता दर (एक दिन में निर्धारित ट्रेन यात्राओं के मुकाबले की गई वास्तविक ट्रेन यात्राएं) रिकॉर्ड 99.93% दर्ज की गई है. इन्हें दुनिया भर में मेट्रो सेवाओं में उच्चतम समयपालनता और विश्वसनीयता दरों में से एक माना जाता है.

यमुना के किया रौद्र रूप धारण, तो मेट्रो ने बनाया रिकॉर्ड

गुरुवार को जब कश्मीरी गेट के आसपास के इलाके पानी से भर गए थे, तो डीएमआरसी के कश्मीरी गेट रिसीविंग सब स्टेशन (जो 34.5 किमी लंबी रेड लाइन के 17 किमी खंड पर ट्रेनों व स्टेशनों को चलाने के लिए बिजली आपूर्ति का मुख्य स्रोत है) को भी बंद कर दिया गया. इसके अलावा डीएमआरसी पिछले दो दिनों से यमुना नदी के आसपास वाले मेट्रो डिपो की ट्रेनें मेन लाइन पर खड़ी कर रखा है, जिसमें रेड लाइन, येलो लाइन, ब्लू लाइन और मैजेंटा लाइन शामिल है.

डीएमआरसी के संचालन और रखरखाव विभाग के कर्मचारी यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि मेट्रो स्टेशन साफ ​​रहें. इसके परिसर में कहीं कोई पानी जमा नहीं हो. इसका सबसे अच्छा उदाहरण कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन है, जो नेटवर्क के सबसे बड़े मेट्रो स्टेशनों में से एक है. यहां तीन लाइनें इंटरचेंज करती है. जब स्टेशन के चारों ओर सब कुछ जलमग्न हो गया तब भी स्टेशन का प्रबंधन कुशलतापूर्वक किया गया. इसी तरह यमुना बैंक स्टेशन भी निर्बाध इंटरचेंज के साथ काम कर रहा है. हालांकि, स्टेशन पर प्रवेश व निकास मार्ग बंद कर दिया गया है, क्योंकि स्टेशन तक पहुंचने वाली सड़क पर पानी भर गया है.

ये भी पढ़ें:Delhi Metro: दो शराब की बोतल का नियम UP में पड़ सकता है भारी, जानें क्‍या है आबकारी विभाग का नियम

ये भी पढ़ें:DMRC Travel APP: मोबाइल से क्यूआर टिकट खरीदने के लिए दिल्ली मेट्रो ने की डीएमआरसी ट्रैवल ऐप की शुरुआत

ABOUT THE AUTHOR

...view details