दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में 56 लाख से ज्यादा लोगों को लगाई जा चुकी है वैक्सीन- विधायक आतिशी - delhi government

आम आदमी पार्टी(Aam Aadmi Party) की विधायक आतिशी(MLA Atishi) ने केंद्र सरकार(central government) से वैक्सीन(corona vaccine) के लिए अपील करते हुए कहा कि दिल्ली में वैक्सीन(corona vaccine in Delhi) न होने की वजह से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए वैक्सीनेशन(corona vaccination) 2 सप्ताह से नहीं हो रहा है. वहीं युवा वैक्सीनेशन के लिए मेरठ-बुलंदशहर तक जा रहे हैं. साथ ही भारी कीमत देकर युवा वैक्सीन लगवाने को मजबूर हैं.

more-than-56-lakh-people-have-been-vaccinated-in-delhi
विधायक आतिशी

By

Published : Jun 7, 2021, 12:32 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए वैक्सीनेशन(corona vaccination) को लेकर आम आदमी पार्टी(AAP) के विधायक ने ही कहा है कि दिल्ली में 18 से 14 वर्ष के युवाओं का 2 सप्ताह से वैक्सीनेशन नहीं हो रहा है. अभी युवाओं के लिए वैक्सीन(corona vaccine) मिलने में कम से कम 5 दिन का समय लगेगा.


विधायक आतिशी(MLA Atishi) की ओर से जानकारी दी गई कि दिल्ली के युवा वैक्सीनेशन के लिए मेरठ-बुलंदशहर तक जा रहे हैं. साथ ही बहुत सारे युवा डेढ़ हजार रुपये की कीमत में प्राइवेट अस्पतालों(private hospitals delhi) में वैक्सीन लगाने को मजबूर हैं.

उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की है कि निजी अस्पतालों को वैक्सीन उपलब्ध कराने की बजाय दिल्ली सरकार(delhi government) को वैक्सीन उपलब्ध कराई जाए. आम आदमी पार्टी(Aam Aadmi Party) के विधायक ने जानकारी दी कि दिल्ली में 5 जून को 57,990 लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी. जिसमें से 42,742 लोगों को पहली और 15,248 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली सरकार का आदेश: प्राइवेट अस्पतालों में 18+ को लगेगा सिर्फ दूसरा को-वैक्सीन डोज़



वैक्सीनेशन बुलेटिन(corona vaccination bulletin) जारी करते हुए आतिशी ने बताया मौजूदा समय में 45 साल से अधिक उम्र वाले लोगों के लिए 5,84,370 डोज़ उपलब्ध है, जिसमें से 5,62,520 कोविशिल्ड और 21,850 कोवैक्सीन के डोज़ उपलब्ध हैं.

ये भी पढ़ें:-बिना वैक्सीन लगे ही जारी हाे गया सर्टिफिकेट, जानें पूरा मामला

आम आदमी पार्टी के विधायक ने बताया कि राजधानी दिल्ली में अब तक कुल 56,51,226 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. जिसमें से 12.84 लाख लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज़ लगाई जा चुकी हैं, लेकिन अफसोस की बात है कि 18 से 44 वर्ष की श्रेणी के लोगों के लिए पिछले 2 सप्ताह से वैक्सीन उपलब्ध नहीं है. इन लोगों के लिए वैक्सीन की खैप मिलने में अभी कम से कम 5 दिन बाकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details