नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए वैक्सीनेशन(corona vaccination) को लेकर आम आदमी पार्टी(AAP) के विधायक ने ही कहा है कि दिल्ली में 18 से 14 वर्ष के युवाओं का 2 सप्ताह से वैक्सीनेशन नहीं हो रहा है. अभी युवाओं के लिए वैक्सीन(corona vaccine) मिलने में कम से कम 5 दिन का समय लगेगा.
विधायक आतिशी(MLA Atishi) की ओर से जानकारी दी गई कि दिल्ली के युवा वैक्सीनेशन के लिए मेरठ-बुलंदशहर तक जा रहे हैं. साथ ही बहुत सारे युवा डेढ़ हजार रुपये की कीमत में प्राइवेट अस्पतालों(private hospitals delhi) में वैक्सीन लगाने को मजबूर हैं.
उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की है कि निजी अस्पतालों को वैक्सीन उपलब्ध कराने की बजाय दिल्ली सरकार(delhi government) को वैक्सीन उपलब्ध कराई जाए. आम आदमी पार्टी(Aam Aadmi Party) के विधायक ने जानकारी दी कि दिल्ली में 5 जून को 57,990 लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी. जिसमें से 42,742 लोगों को पहली और 15,248 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली सरकार का आदेश: प्राइवेट अस्पतालों में 18+ को लगेगा सिर्फ दूसरा को-वैक्सीन डोज़