नई दिल्ली :दिल्ली सरकार की ओर से फुल सीटिंग कैपेसिटी की इजाजत मिलने के बाद दिल्ली परिवहन निगम (DTC) बसों में यात्रियों की संख्या 4 लाख से भी ज्यादा बढ़ गई है. पिछले सोमवार की तुलना में बीते दिन यानी 26 जुलाई को DTC की कुल राइडरशिप 15 लाख 22 हजार 444 की रही. पिछले सोमवार यही राइडरशिप 11 लाख 2 हजार 513 की थी.
DTC में जनसंपर्क विभाग के डिप्टी चीफ जनरल मैनेजर R S. Minhas ने बताया कि Delhi Transport Corporation की बसों में 26 जुलाई से ही सरकारी आदेश के बाद फुल सीटिंग कैपेसिटी में यात्रियों को ले जाने की अनुमति मिली है. 26 तारीख को डीटीसी के बेड़े में मौजूद कुल 3760 बसों में सुबह की शिफ्ट में 3442 बसें तो शाम की शिफ्ट में 3384 बसें बाहर गईं. इस दौरान यात्रियों की संख्या के हिसाब से प्रति बस की एवरेज आए 4611 रुपये आई, जबकि इससे पिछले सोमवार यह ₹3450 प्रति बस तक सीमित थी.
ये भी पढे़ं-दिल्ली: अब बसों में 100 फीसदी सीटिंग कैपेसिटी के साथ सफर, यात्रियों ने कहा- अब है सहूलियत
वहीं बीते शुक्रवार के आंकड़ों को देखें तो यहां इस दिन कुल 13,41,702 यात्रियों ने DTC की बस में सफर किया था और यहां पर प्रतिवर्ष आय ₹4000 तक आई थी. बताया गया कि फुल सीटिंग नहीं होने के चलते अब तक लोगों को सीमित संख्या में ही चढ़ाया जा रहा था. हालांकि अब इसकी इजाजत मिल गई है.