दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राजधानी में 10 हजार से ज्यादा बुर्जुगों को टीका, कुल 21 हजार वैक्सीनेशन - elderly people vaccinated in Delhi

तीसरे चरण के दूसरे दिन राजधानी दिल्ली में 21,277 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया. इनमें 10,213 ऐसे लोग शामिल रहे, जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा थी. वहीं 1442 लोग 45 साल से ज्यादा उम्र के गम्भीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति थे.

More than 10 thousand elderly people vaccinated in Delhi
वैक्सीनेशन

By

Published : Mar 3, 2021, 12:30 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली सहित देश भर में सोमवार से वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की शुरुआत हुई थी. इसके अगले दिन, यानी मंगलवार को दिल्ली में कुल 21,277 लोगों को टीका दिया गया. इनमें हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स के अलावा वे लोग भी शामिल रहे, जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा है, या वे 45 साल से ज्यादा उम्र के गम्भीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति हैं.

वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की शुरुआत
11,655 बुजुर्गों और को-मॉर्बिड को टीका
दिल्ली सरकार ने दिल्ली के कुल 136 प्राइवेट और 56 सरकारी अस्पतालों के कुल 308 सेंटर्स पर 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों और 45 से 59 साल के आयु वर्ग के गम्भीर बीमारी से पीड़ित लोगों के वैक्सीनेशन की व्यवस्था की है. तीसरे चरण के दूसरे दिन, यानी मंगलवार को शाम 6 बजे तक ऐसे कुल 11,655 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ.

3676 को वैक्सीन का दूसरा डोज
इनमें से 10,213 बुर्जुग यानी 60 साल से ज्यादा उम्र के लोग थे. वहीं 45 से 59 साल के गम्भीर बीमारी से पीड़ित लोगों की संख्या 1442 थी. इनके अलावा, मंगलवार को 3659 हेल्थ केयर वर्कर्स और 2287 फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन दी गई. बीते दिन दूसरा डोज लेने वाले हेल्थ केयर वर्कर्स की संख्या 3676 थी.


ये भी पढ़ें :छत्तरपुर: डेरा गांव की मुख्य सड़क पर फैली गंदगी से लोग परेशान

तीन में दिखा एडवर्स रिएक्शन

प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीनेशन के लिए 16,700 स्लॉट उपलब्ध थे, जिनमें से 8592 यानी 74 फीसदी ने वैक्सीन ली. वहीं सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध 7690 स्लॉट्स में से 3063 लोगों ने वैक्सीन लगवाई. यह 51 फीसदी था. मंगलवार को जितने लोगों को वैक्सीन लगाई गई. उनमें से 3 में इसका माइनर एडवर्स रिएक्शन दिखा.

ये भी पढ़ें:-वर्ल्ड क्लास बनेगा गांधी पार्क, रखरखाव के लिए सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल ने लिया गोद

ABOUT THE AUTHOR

...view details