नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में इस बार मानसून लंबे समय तक टिकने वाला है. मौसम विभाग (IMD) ने गुरुवार को कहा कि मॉनसून के राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अधिक समय तक रहने और अक्टूबर के शुरुआती दिनों से ही वापसी की उम्मीद है. इसकी वापसी भी शायद तय समय से पहले ही हो जाए. इस बार दिल्ली में मानसून सामान्य समय से दो दिन पहले 25 जून को ही पहुंच गया था.
दिल्ली: लंबे वक्त तक टिकेगा मानसून, अक्टूबर के पहले हफ्ते में हो सकती है वापसी - दिल्ली मानसून ज्यादा देर तक टिकने
दिल्ली में इस बार मानसून ज्यादा देर तक टिकने वाला है. यह बात भारतीय मौसम विभाग ने गुरुवार को कही. साथ ही मौसम विभाग ने कहा कि इस बार मानसून सामान्य समय से दो दिन पहले 25 जून को दिल्ली पहुंच गया था.
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों की माने तो विस्तारित रेंज के पूर्वानुमान के अनुसार, मानसून की बारिश सितंबर के अंत तक जारी रहेगी. इसकी वापसी अक्टूबर के शुरुआती दिनों में होने की संभावना है. वहीं, मौसम विभाग ने इस साल की शुरुआत में दिल्ली से मानसून की वापसी की तारीख को संशोधित करके 21 सितंबर से 25 सितंबर किया था. बताया गया कि अभी दिल्ली में मानसून करीब 20 दिन और ठहरेगा 14 सितंबर से हल्की बूंदा बांदी शुरू होगी और 16 सितंबर के आसपास बारिश की गतिविधियां तेज हो जाएंगी.
मौजूदा विभाग के मुताबिक, रविवार तक अभी बारिश की उम्मीद नहीं है. शुक्रवार के लिए भी मौसम विभाग ने दिल्ली का मौसम साफ रहने की बात कही थी. इस दौरान यहां अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम 25 डिग्री के आसपास बने रहने की संभावना जताई गई है. इससे पहले गुरुवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान भी यहां सामान्य से एक डिग्री ज्यादा 26 डिग्री रहा. हवा में नमी का स्तर यहां 50 फ़ीसदी से 90 फीसदी तक रहा.