नई दिल्ली:तय समय से पहले आने वाला दिल्ली का मानसून (Monsoon) इस बार 5 दिन लेट तक भी दिल्ली में दाखिल नहीं होगा. मौसम विभाग ने इसे लेकर साफ किया है कि 2 जुलाई तक मानसूनी बारिश की उम्मीद नहीं की जा सकती है. इसी के साथ मानसून के लेट होने का असर दिल्ली में कुल बारिश और मौसम के अन्य मापों पर पड़ सकता है.
जुलाई में होगी मानसून की एंट्री
मौसम विभाग (Weather Department) के वरिष्ठ वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव का कहना है कि मानसून (Monsoon) की स्थितियां अनुकूल बन रही थी जिसके चलते इसके तय समय से पहले आने की बात कही गई थी. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मानसून का आगमन जैसे ही हुआ, पश्चिमी हवाओं ने खेल बिगाड़ दिया. मौजूदा समय में अब अगले 5 दिन तक इसकी उम्मीद नहीं की जा रही है.
ये भी पढ़ें-इन राज्यों में बरसेंगे बदरा, दिल्ली को और करना होगा मानसून का इंतजार
दिल्ली में होने वाली सामान्य बारिश
आमतौर पर मानसूनी बारिश 1 जून से 30 सितंबर तक दर्ज की जाती है. सामान्य बारिश के महीने बाद आंकड़ों को देखें तो यहां जून महीने में 65.5 मिलीमीटर जुलाई में 210.6 मिलीमीटर अगस्त में 247.7 मिलीमीटर और सितंबर में 125.1 मिलीमीटर बारिश होती है.