नई दिल्ली: सोमवार को राजधानी में तापतमान 47 डिग्री के पार पहुंच गया. 2014 के बाद सोमवार का दिन सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया है. दिल्ली में लोग चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी से परेशान है तो वहीं मौसम विभाग का कहना है कि आने कुछ दिन इस तपिश से राहत मिलती नहीं दिख रही. मॉनसून में भी देरी हो सकती है.
पिछले कुछ दिनों से राजधानी दिल्ली के लोग चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी से परेशान हैं यहां तक कि राजधानी में पारा 47 डिग्री के पार चला गया है. जिसके बाद मौसम विभाग ने दिल्ली में रेड अलर्ट जारी कर दिया साथ ही लोगों को हिदायत दी गई कि अगर बहुत ज्यादा जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले, नहीं तो घर में ही रहे और अगर निकलना भी पड़े तो अपने साथ पानी की बोतल लेकर जरूर निकले.
दिल्ली में फिर जारी हुआ रेड अलर्ट
2014 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब राजधानी दिल्ली का तापमान 47 डिग्री या उसको भी पार कर गया है, ये अपने आप में एक नया रिकॉर्ड है. इस बार पड़ी गर्मी ने अब तक के सभी सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया है जिसके चलते मौसम विभाग ने भीषण गर्मी को देखते हुए दिल्ली में रेड अलर्ट जारी कर दिया है जिसके मंगलवार को भी बने रहने की संभावना है.
पारा पहुंच रहा 48 डिग्री
कुछ दिन पहले भी राजधानी दिल्ली में रेड अलर्ट था क्योंकि पारा 45 डिग्री और उसके पार चला था, जबकि इस बार राजधानी दिल्ली का पारा 48 डिग्री तक पहुंच गया है जिसके चलते मौसम विभाग ने रेड अलर्ट की घोषणा कर दी है.