नई दिल्ली: केंद्रीय विदेश एवं संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर उनकी उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर काफी कार्य किए हैं. पहले की सरकारों ने कभी भी महिलाओं के बारे में नहीं सोचा, लेकिन मोदी सरकार ने वह कर दिखाया, जो पहले की सरकार कई सालों तक नहीं कर पाई.
मीनाक्षी लेखी ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 9 सालों में हर घर शौचालय अभियान चलाया और करोड़ शौचालय लोगों के लिए बनवाये. ताकि हमारी बहन बेटियां महिलाएं खुले में शौच न करें. उज्जवला योजना के तहत मुफ्त सिलेंडर दिए गए. गरीबों को सब्सिडी दी गई. साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनाओं पर ध्यान दिया गया. सुकन्या जैसी योजनाएं चलाई गई, ताकि बेटियों की 18 वर्ष उम्र पूरे होने पर शादी के लिए उन्हें एकमुश्त रकम दी जा सके. ऐसी कई योजनाएं सरकार ने महिलाओं के हित में चलाई है. हमारे देश की धरोहर संस्कृति को भी आगे बढ़ाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें :9 years of Modi Government: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मोदी सरकार के 9 साल की गिनाई उपलब्धियां