दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

तुगलकाबाद विधानसभा के मतदान केंद्र को बनाया गया मॉडल बूथ - चुनाव

दिल्ली में आखिरकार मतदान का दिन आ चुका है सभी देशवासी पूरी जिम्मेदारी के साथ मतदान करने के लिए अपने-अपने मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. आज के दिन की तैयारी को लेकर तुगलकाबाद विधानसभा के मतदान केंद्र को बहुत अच्छी तरह से सजाया गया है.

Model booth erected at Tughlakabad assembly polling station
तुगलकाबाद विधानसभा के मतदान केंद्र को बनाया गया मॉडल बूथ

By

Published : Feb 8, 2020, 8:39 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली मेंतुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के सर्वोदय कन्या विद्यालय तुगलकाबाद गांव में मतदान संख्या 50, 51, 52, 53 और 54 को मॉडल बूथ बनाया गया है. यहां के बूथ को फूलों और बैलून से सजाया गया है.

तुगलकाबाद विधानसभा के मतदान केंद्र को बनाया गया मॉडल बूथ

साथ ही टेंट भी लगाए गए हैं. वहीं बूथ को काफी खूबसूरत तरीके से सजाया गया है. आपको बता दें दिल्ली विधानसभा में आज चुनाव का दिन है. मतदान सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक चलेंगे. दिल्ली की सभी 70 सीटों के लिए आज सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है.

इस चुनावी मुकाबले में सत्ता में काबिज AAP, बीजेपी और कांग्रेस मुख्य रूप से मैदान में हैं. इस चुनाव में प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. दिल्ली के मतदाता आज तय करेंगे कि दिल्ली की सत्ता पर कौन सी पार्टी काबिज होगी. साथ ही आपको बता दें कि चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details