नई दिल्ली:भारत में शुक्रवार से आईपीएल का आगाज़ हो चुका है. नई दिल्ली के सेंट्रल जिला स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल मैच 3 अप्रैल से शुरु हो रहे हैं. इस दौरान लाखों की संख्या में स्टेडियम में दर्शक आइपीएल मैचों का आनंद लेंगे. ऐसे में कोई भी छोटी दुर्घटना बड़े हादसे का स्वरूप ले सकती है, इसलिए सेंट्रल जिला की डीएम के निर्देश पर डीडीएमए, पुलिस और अग्निशमन विभाग के साथ ही संयुक्त रूप से एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इसका मकसद अरुण जेटली स्टेडियम, फ़िरोजशाह कोटला मैदान और आसपास की जगहों पर आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने का था.
इस मौक ड्रिल में डीडीएमए की तरफ से दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में आग की सूचना अग्निशमन विभाग को मिली. अग्निशमन विभाग को बताया गया कि अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम के विराट कोहली स्टैंड की पहली मंजिल में अचानक आग लगने से स्टेडियम में भगदड़ मच गई. अफरा तफरी के लोग जान बचाने के लिए एक दूसरे पर ही गिर गए. तुरन्त मौके पर आईपी स्टेट थाने से आईओ सबइंस्पेक्टर अनिल कुमार, एसीपी कमला मार्केट स्टाफ के साथ एसएचओ यातायात और डीपीओ एडिशनल चीफ वार्डन के साथ-साथ लगभग 60 के करीब सिविल डिफेंसकर्मी मौके पर पहुंच गए.