नई दिल्ली:गणतंत्र दिवस समारोह को देखते हुए दिल्ली पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है. इसी क्रम में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मॉक ड्रिल किया गया. घटना का दृश्य अजमेरी गेट की ओर यात्री हॉल क्षेत्र में एक भीषण बम विस्फोट का था. इसमें यात्रियों को सुरक्षित दूरी पर ले जाना, घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में ले जाना, घटनास्थल को संरक्षित करना और दोषियों को पकड़ना शामिल था.
आयोजन एजेंसी दिल्ली पुलिस की रेलवे यूनिट जीआरपी थी. ड्रिल में आरपीएफ रेलवे विभाग, नागरिक सुरक्षा, एनडीआरएफ, जिला पुलिस, यातायात पुलिस, फायर ब्रिगेड, बम निरोधक दस्ते, बम डिटेक्शन टीम, दिल्ली पुलिस और स्वाट टीम ने भाग लिया. विभिन्न एजेंसी द्वारा मौके पर पहुंचने के लिए ली गई प्रतिक्रिया और समय और भूमिका और जिम्मेदारियां का और विश्लेषण किया गया. मॉक ड्रिल के समापन सत्र में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन एसीपी प्रवीण कुमार के नेतृत्व में हुआ. वहीं, इस मॉक ड्रिल में जीआरपी एसएचओ नई दिल्ली राजेश मौर्या, पुरानी दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशन के एसएचओ भी मौजूद रहे.