दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा का जायजा लेने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मॉक ड्रिल - नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक मॉक ड्रिल का आयोजन

गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा इंतजाम का जायजा लेने के लिए दिल्ली पुलिस ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को मॉक ड्रिल किया. इसमें आरपीएफ रेलवे विभाग, नागरिक सुरक्षा, एनडीआरएफ, जिला पुलिस, यातायात पुलिस, फायर ब्रिगेड, बम निरोधक दस्ते, बम डिटेक्शन टीम, दिल्ली पुलिस और स्वाट टीम ने भाग लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 20, 2023, 10:35 PM IST

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मॉक ड्रिल

नई दिल्ली:गणतंत्र दिवस समारोह को देखते हुए दिल्ली पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है. इसी क्रम में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मॉक ड्रिल किया गया. घटना का दृश्य अजमेरी गेट की ओर यात्री हॉल क्षेत्र में एक भीषण बम विस्फोट का था. इसमें यात्रियों को सुरक्षित दूरी पर ले जाना, घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में ले जाना, घटनास्थल को संरक्षित करना और दोषियों को पकड़ना शामिल था.

आयोजन एजेंसी दिल्ली पुलिस की रेलवे यूनिट जीआरपी थी. ड्रिल में आरपीएफ रेलवे विभाग, नागरिक सुरक्षा, एनडीआरएफ, जिला पुलिस, यातायात पुलिस, फायर ब्रिगेड, बम निरोधक दस्ते, बम डिटेक्शन टीम, दिल्ली पुलिस और स्वाट टीम ने भाग लिया. विभिन्न एजेंसी द्वारा मौके पर पहुंचने के लिए ली गई प्रतिक्रिया और समय और भूमिका और जिम्मेदारियां का और विश्लेषण किया गया. मॉक ड्रिल के समापन सत्र में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन एसीपी प्रवीण कुमार के नेतृत्व में हुआ. वहीं, इस मॉक ड्रिल में जीआरपी एसएचओ नई दिल्ली राजेश मौर्या, पुरानी दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशन के एसएचओ भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः Maliwal Dragged Case: BJP नेता मनोज तिवारी ने बताया फर्जी स्टिंग, दावा- आरोपी AAP का कार्यकर्ता

उन्होंने बताया कि 26 जनवरी के मद्देनजर दिल्ली पुलिस पूरी तरह से सतर्क है और आज इसी क्रम में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मॉक ड्रिल किया गया. जहां पर पैरा मिलिट्री, स्वाट टीम, एंबुलेंस विभिन्न एजेंसियों से सभी स्टाफ मौजूद रहे. डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर उपस्थित रही. किस तरह से आतंकवादी गतिविधियों पर हम लगाम लगा सकते हैं और कोई भी घटना से पहले किस तरह से हमें बचाया जा सकता है, इस पूरी प्रक्रिया का आज यहां पर अमल किया गया. इसमें एक संदेश भी दिया गया कि दिल्ली पुलिस सदैव दिल्लीवासियों और लोगों की सेवा के लिए तत्पर है. हर हमले से मुकाबला करने के लिए तैयार है.

ये भी पढ़ेंः Gym Businessman Murder Case: जेल भेजने का बदला लेने के लिए जूडो खिलाड़ी ने दोस्तों संग मिलकर किया मर्डर

ABOUT THE AUTHOR

...view details