नई दिल्ली: चुनावी वर्ष में भाजपा अभी से ही चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार की तैयारी में जुट चुकी है. वहीं बीते मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कैंसर की मुफ्त जांच के लिए एक संस्था द्वारा तैयार मोबाइल बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह मोबाइल बस सेवा सभी 70 विधानसभाओं में जाएगी.
70 विधानसभा में घूमेगी मोबाइल बस सेवा उन्होंने कहा है कि अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा 3 वर्ष पहले कैंसर की जांच के लिए शुरू किए गए, इस मोबाइल बस से अभी तक दो लाख से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की गई. 20 राज्यों में यह मोबाइल बस घूम चुकी है.
विजेंद्र गुप्ता ने कही बड़ी बात
वहीं विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि एक जन सरोकार से जुड़े दल के नाते हमारी पार्टी लोगों को स्वस्थ रखने का अभियान चला रही है. बहुत से लोग जानकारी व संसाधनों के अभाव में अपनी जांच नहीं करा पाते. जबकि सही समय पर जांच हो जाए और कैंसर डिटेक्ट हो तो 95% मामलों में बीमार व्यक्ति को बचाया जा सकता है.
70 विधानसभा में घूमेगी मोबाइल बस सेवा उन्होंने कहा कि मोबाइल बस सेवा के जरिए डॉक्टरों की टीम लोगों को जागरूक करेगी और मुफ्त जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. वहीं जांच के लिए पंजीकरण कराने वाले लोगों का रक्त का सैंपल लेकर और एक्स-रे आदि जरूरत के मुताबिक प्रारंभिक जांच कराई जाएगी. अगर जांच के दौरान कुछ बीमारी के पॉजिटिव लक्षण मिले तो एडवांस जांच कराके मरीज को इलाज के लिए भेजा जाएगा. जहां भी जाएगी वहां बकायदा कैंप लगाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा. इच्छुक लोगों का पंजीकरण कराया जाएगा इसके बाद उनकी जांच कराई जाएगी.
प्रधानमंत्री के इस योजना का हिस्सा
इस मौके पर युवा मंच के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रवि कुमार अग्रवाल ने कहा कि यह मुहिम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फिट इंडिया कैंपेन का हिस्सा है. हम लोगों को हर तरह की बीमारी से बचाव के लिए जागरूक करना चाहते हैं. खासतौर से कैंसर जिस तरह से तेजी से फैल रहे हैं उसे बचाव के लिए समय पर जांच जरूरी है. संस्था द्वारा अभी तक 700 से अधिक जगहों पर कैंप लगाया जा चुका है और 21000 से अधिक लोग कैंसर के लक्षण पाए जाने पर उन्हें उपचार के लिए आगे अस्पतालों में रेफर कर दिया गया है.