नई दिल्लीः करोल बाग के विधायक विशेष रवि ने आज दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को कथित तौर पर पीड़ित महिला के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर एक ज्ञापन दिया. ज्ञापन में साफ तौर पर पीड़ित महिला के साथ हुए दहेज के लिए दुर्व्यवहार का जिक्र किया गया था.
विशेष रवि ने उपराज्यपाल पर उठाए सवाल. साथ ही दिल्ली के उपराज्यपाल से इस पूरे मामले पर सख्त कार्रवाई करने की अपील भी की गई है. आपको बता दें विशेष रवि ने ईटीवी भारत की टीम से बातचीत के दौरान कहा कि जिस तरह से राजधानी दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहा है वह चिंताजनक है.
'निष्क्रिय हुआ उपराज्यपाल कार्यालय'
विशेष रवि ने कहा कि राजधानी दिल्ली में उपराज्यपाल का कार्यालय पूर्ण रूप से निष्क्रिय हो चुका है. दिल्ली पुलिस के ऊपर किसी का भी नियंत्रण नहीं रहा है. जिस तरह से पीड़ित महिला पर पहले उसके ससुराल वालों ने अत्याचार किया और बाद में पीड़ित महिला के परिवार वालों के साथ दिल्ली पुलिस ने जो अत्याचार और दुर्व्यवहार किया है. वह बेहद शर्मनाक है.
बता दें कि लॉक डाउन के समय में पीड़ित महिला के साथ उसके ससुराल वालों ने दहेज को लेकर प्रताड़ित किया. जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद महिला के ससुराल वालों पर कार्रवाई नहीं हुई. इस मुद्दे पर आज करोल बाग के विधायक विशेष रवि ने पीड़ित महिला की शिकायत लेकर उपराज्यपाल के पास लिखित तौर पर शिकायत के दर्ज कराई है.