दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

विशेष रवि ने उपराज्यपाल पर उठाए सवाल, महिला पर अत्याचार को लेकर सौंपा ज्ञापन - करोल बाग महिला अत्याचार

कथित तौर पर पीड़ित महिला के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर विधायक विशेष रवि ने उपराज्यपाल अनिल बैजल को एक ज्ञापन दिया है और पीड़िता के ससुराल वालों पर कार्रवाई करने की बात कही है.

mla vishesh ravi submitted memorandum to lg regarding atrocities on women
विशेष रवि एलजी ज्ञापन

By

Published : Oct 26, 2020, 9:48 PM IST

नई दिल्लीः करोल बाग के विधायक विशेष रवि ने आज दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को कथित तौर पर पीड़ित महिला के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर एक ज्ञापन दिया. ज्ञापन में साफ तौर पर पीड़ित महिला के साथ हुए दहेज के लिए दुर्व्यवहार का जिक्र किया गया था.

विशेष रवि ने उपराज्यपाल पर उठाए सवाल.

साथ ही दिल्ली के उपराज्यपाल से इस पूरे मामले पर सख्त कार्रवाई करने की अपील भी की गई है. आपको बता दें विशेष रवि ने ईटीवी भारत की टीम से बातचीत के दौरान कहा कि जिस तरह से राजधानी दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहा है वह चिंताजनक है.

'निष्क्रिय हुआ उपराज्यपाल कार्यालय'

विशेष रवि ने कहा कि राजधानी दिल्ली में उपराज्यपाल का कार्यालय पूर्ण रूप से निष्क्रिय हो चुका है. दिल्ली पुलिस के ऊपर किसी का भी नियंत्रण नहीं रहा है. जिस तरह से पीड़ित महिला पर पहले उसके ससुराल वालों ने अत्याचार किया और बाद में पीड़ित महिला के परिवार वालों के साथ दिल्ली पुलिस ने जो अत्याचार और दुर्व्यवहार किया है. वह बेहद शर्मनाक है.

बता दें कि लॉक डाउन के समय में पीड़ित महिला के साथ उसके ससुराल वालों ने दहेज को लेकर प्रताड़ित किया. जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद महिला के ससुराल वालों पर कार्रवाई नहीं हुई. इस मुद्दे पर आज करोल बाग के विधायक विशेष रवि ने पीड़ित महिला की शिकायत लेकर उपराज्यपाल के पास लिखित तौर पर शिकायत के दर्ज कराई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details