नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली (South Delhi) स्थित से तुगलकाबाद (Tughlakabad) इलाके में जलभराव की समस्या (Water logging problem) को लेकर विधायक सहीराम पहलवान (MLA Sahiram Pehalwan) ने पीडब्ल्यूडी (PWD) और दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) के अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने बरसात के दिनों में अलग-अलग इलाकों में होने वाले जलभराव और यातायात की समस्या को लेकर चर्चा की.
पुल प्रहलादपुर अंडरपास पर जलभराव की समस्या से मिलेगा निजात, जल्द बनेगा नया पंप हाउस - दिल्ली में जलभराव की समस्या
साउथ दिल्ली के पुल प्रहलादपुर अंडरपास (Pul Prahladpur Underpass) के नीचे बारिश के बाद से जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है. जिसकी वजह से यहां का यातायात काफी बाधित हो जाती है. इसी को लेकर विधायक सहीराम पहलवान (MLA Sahiram Pehalwan) ने पीडब्ल्यूडी (PWD) और दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) के अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें 100 एचपी के बड़े पंप और 400 एचपी का एक और नया पंप हाउस बनाने का निर्णय लिया.
![पुल प्रहलादपुर अंडरपास पर जलभराव की समस्या से मिलेगा निजात, जल्द बनेगा नया पंप हाउस MLA Sahiram Pehalwan held meeting regarding waterlogging problem in pul prahladpur underpass](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12232339-thumbnail-3x2-ddd.jpg)
जलभराव की समस्या
बैठक में बरसात के पहले 100 एचपी के बड़े पंप और 400 एचपी का एक और नया पंप हाउस बनाने का निर्देश दिया गया है. यह पंप हाउस अगले 4 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा, जिससे कि अंडरपास के नीचे होने वाले जलभराव की समस्या(water logging problem) से पूरी तरीके से निजात पा ली जाएगी.
Last Updated : Jun 23, 2021, 11:32 AM IST