नई दिल्ली: राजधानी में प्रदूषण की समस्या से लड़ने के लिए दिल्ली सरकार की ओर से 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान चलाया जा रहा है. सरकार का कहना है कि इस अभियान से लगातार बढ़ते प्रदूषण के स्तर में गिरावट आएगी. इसी दिशा में राजिंदर नगर में आम आदमी पार्टी विधायक राघव चड्ढा ने कार्यकर्ताओं संग मिलकर यहां के मशहूर ब्रह्म प्रकाश चौक से अभियान की शुरुआत की.
ब्रह्म प्रकाश चौक इलाके का मशहूर चौक है और यहां सबसे ज्यादा भीड़-भाड़ रहती है. विधायक राघव चड्ढा ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर यहां लोगों को रेड लाइट पर इंजन बंद रखने जे लिए प्रेरित किया. साथ ही यहां आम लोगों से भी सुझाव लिए.
दिल्ली के प्रदूषण स्तर में आएगी कमी
लोगों ने भी यहां सरकार के अभियान का स्वागत किया. कई लोगों ने यहां अब से रेड लाइट पर गाड़ी बंद रखने की बात कही. लोगों ने कहा कि ये छोटी सी कोशिश है और दिल्ली के प्रदूषण स्तर में इससे जरूर राहत मिलेगी. उन्होंने यहां काऊ जगहों पर ट्रैफिक लाइट खराब होने और ट्रैफिक लाइट टाइमर नहीं चलने की समस्या को भी सामने रखा.