दिल्ली

delhi

अमित शाह के आवास पर प्रदर्शन से पहले विधायक कुलदीप कुमार किए गए डिटेन

By

Published : Dec 13, 2020, 12:47 PM IST

Updated : Dec 13, 2020, 1:36 PM IST

अमित शाह के आवास पर प्रदर्शन करने जा रहे आम आदमी पार्टी के कोंडली विधानसभा के विधायक कुलदीप कुमार को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. विधायक कुलदीप कुमार को मधु विहार थाना पुलिस ने उनके घर से हिरासत में लेकर थाना में रखा है, जहां आप कार्यकर्ता थाने के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं.

MLA Kuldeep Kumar
विधायक कुलदीप कुमार

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी द्वारा एमसीडी में लगभग 25 सौ करोड़ रुपये की हेराफेरी की सीबीआई जांच की मांग को लेकर अमित शाह के आवास पर प्रदर्शन का आह्वान किया गया था, लेकिन दिल्ली पुलिस द्वारा इसकी अनुमति नहीं दी गई.

विधायक कुलदीप कुमार डिटेन

अमित शाह के आवास पर प्रदर्शन करने जा रहे आम आदमी पार्टी के कोंडली विधानसभा के विधायक कुलदीप कुमार को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. विधायक कुलदीप कुमार को मधु विहार थाना पुलिस ने उनके घर से हिरासत में लेकर मधु विहार थाना में रखा है

'पुलिस की है तानाशाही'

कोंडली के विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि दिल्ली पुलिस की तानाशाही है. एमसीडी में भाजपा नेताओं द्वारा लगभग 25 सौ करोड़ का हेरफेर किया गया है और हम इसकी सीबीआई जांच की मांग को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर अपने चार विधायकों के साथ प्रदर्शन करने जा रहे थे.

प्रदर्शन करना हमारा संवैधानिक अधिकार है, लेकिन उससे पहले ही गृह मंत्री की दिल्ली पुलिस ने हमें हिरासत में ले लिया.

आप कार्यकर्ता कर रहे प्रदर्शन

यह भी पढ़ें- गृह मंत्री अमित शाह के घर धरना देने निकले विधायक संजीव झा किए गए डिटेन

'प्रदर्शन करना हमारा मौलिक अधिकार'

कुलदीप कुमार ने कहा कि हम सभी नियमों का पालन करते हुए प्रदर्शन करने जा रहे थे, लेकिन उससे पहले ही हमें पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. हमारे साथ प्रदर्शन में शामिल सभी विधायकों को भी उनके घर से ही डिटेन किया जा रहा है. लोकतंत्र में प्रदर्शन करना सभी का अधिकार है, लेकिन दिल्ली पुलिस द्वारा तानाशाही रवैया को अपनाते हुए हमें जबरदस्ती हिरासत में लिया जा रहा है.

कार्यकर्ता कर रहे प्रदर्शन

गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर प्रदर्शन के लिए जा रहे कोंडली विधानसभा से आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार को हिरासत में लेने की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मधु विहार थाना के बाहर पहुच गए प्रदर्शन करने लगे.

पोस्टर बैनर के साथ पहुंचे आप कार्यकर्ता दिल्ली पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहें हैं. साथ ही विधायक को छोड़े जाने की मांग रहे हैं.

Last Updated : Dec 13, 2020, 1:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details