नई दिल्ली: 12 दिन बाद राजधानी दिल्ली से हज के लिए हाजियों का प्रस्थान शुरू हो जाएगा, लेकिन अभी तक दिल्ली राज्य हज कमेटी का कोई अता पता नहीं है. कमेटी का कार्यकाल खत्म हुए 3 महीने से ज्यादा समय हो चुका है. दिल्ली सरकार द्वारा कमेटी का गठन ना करने को लेकर ईटीवी भारत ने आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा से बातचीत की.
कपिल मिश्रा ने दिल्ली सरकार को बताया लापरवाह 16 मार्च 2019 को दिल्ली राज्य हज कमेटी का कार्यकाल समाप्त हो गया था. इसके बाद दिल्ली सरकार को राज्य हज कमेटी का गठन करना था, लेकिन अभी तक गठन लटका हुआ है. इस पर कपिल मिश्रा ने कहा कि दिल्ली सरकार लगभग हर मोर्चे पर काम करना बंद कर चुकी है. सरकार केवल आरोप-प्रत्यारोप, दूसरों पर इल्जाम लगाना जानती है, लेकिन जो काम हैं वो अबतक अधूरे हैं.
'सरकारी मशीनरी का हो रहा दुरुपयोग'
आम आदमी पार्टी के बागी विधायक ने कहा कि दिल्ली सरकार पानी, बिजली, सड़क बनवाने जैसे कोई काम नहीं कर रही. दिल्ली सरकार, सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि जिस समुदाय को आम आदमी पार्टी अपना वोट बैंक मानती है और स्पेशल कैंपेन करती है, उन्हीं लोगों का काम सरकार नहीं कर पा रही है.
'पहले ही बना देनी चाहिए थी कमेटी'
हमारा सवाल था कि क्या ऐसा हो सकता है कि चुनाव प्रचार में व्यस्त होने की वजह से सरकार कमेटी ना बना पाई हो? इस पर कपिल मिश्रा का कहना था कि ये सरकारी काम है, इसका चुनाव से कोई लेना देना नहीं है. मार्च में कमेटी का कार्यकाल खत्म होने से पहले ही सरकार को नई कमेटी बना देनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि जिस तरह सरकार की और कामों में रुचि नहीं है, उसी तरह हज कमिटी के गठन को भी सरकार ने गंभीरता से नहीं लिया.