नई दिल्ली: इस बार दिल्ली में नगर निगम चुनाव के लिए बीजेपी और आम आदमी पार्टी निगम में दावेदारी के लिए जद्दोजहद कर रही है. इसी कड़ी में विधायक करतार सिंह तंवर ने निगम चुनाव को लेकर दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के आया नगर में मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत एक करोड़ की परियोजना के माध्यम से सड़क निर्माण का शिलान्यास किया.
इस दौरान आम आदमी पार्टी से छतरपुर विधायक करतार सिंह तंवर ने बताया कि मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. एक करोड़ की लागत से यह सड़क बनाई जा रही है. उन्होंने कल हुई बीजेपी मुख्यालय के खिलाफ नगर निगम साले को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. उनका कहना है कि दिल्ली में भाजपा चुनाव से डर गई है इसलिए चुनाव आयोग को कठपुतली बनाकर चुनाव किया जा रहा है.
मुख्यमंत्री सड़क परियोजना का विधायक ने किया उद्घाटन, करोड़ों की लागत से बन रही सड़क लेकिन आम आदमी पार्टी कभी भी चुनाव के लिए तैयार है. इस बार जनता ने मन बना लिया है कि आम आदमी पार्टी एमसीडी में भी सरकार बनाएगी और दिल्ली को एमसीडी में हुए भ्रष्टाचार से निजात दिलाएगी.
इस दौरान आम आदमी पार्टी के स्थानीय नेता रमेश अंबावता ने बताया कि 75 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि किसी चुनाव को टाला जा रहा है. इसको लेकर कल आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी मुख्यालय के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. नारेबाजी की. लेकिन आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पूरे जोश में है. दिल्ली की जनता बदलाव चाहती है बीजेपी के लोग डरे हुए हैं.
केंद्र सरकार चुनाव टालने की कोशिश कर रही है. लेकिन हम हर चुनाव से निपटने के लिए तैयार हैं. हमारी सरकार इस बार एमसीडी में बनेगी. वहीं इस मौके पर स्थानीय महिला नेता मानवता ने बताया कि भाजपा के कुछ लोग नहीं चाहते कि दिल्ली में विकास हो दिल्ली में जो भ्रष्टाचार एमसीडी में हो रहा है उसको लेकर बीजेपी डरी हुई है. उसे लग रहा है कि इस बार जनता उसे उखाड़ सकेगी. इसलिए बीजेपी चुनाव को टाल रही है.
पढ़ें:केजरीवाल के खालिस्तानी अलगाववादियों से संबंध की जांच की मांग खारिज