नई दिल्ली:दिल्ली शिक्षा निदेशालय के अंतर्गत आने वाले स्कूलों में एक बार फिर मिशन बुनियाद कार्यक्रम की शुरुआत होने जा रही है. इसको लेकर शिक्षा निदेशालय की ओर से तैयारी की जा रही है. मिशन बुनियाद के तहत छात्रों को पढ़ने, अंकों की पहचान और जोड़ने की दिशा में काम किया जाता है.
मिशन बुनियाद कार्यक्रम को लेकर 31 अगस्त से 2 सितंबर तक ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा. वहीं शिक्षा निदेशालय की ओर से कहा गया कि कोविड-19 की वजह से मिशन बुनियाद दोबारा शुरू करना वक्त की जरूरत है.
बता दें कोविड-19 की वजह से छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है. वहीं शिक्षा निदेशालय का कहना है कि कोविड-19 की वजह से स्कूल बंद होने के कारण छात्रों की पढ़ने की क्षमता में भी इसका प्रभाव पड़ा है. इसी के मद्देनजर दिल्ली शिक्षा निदेशालय के द्वारा वर्ष 2018 में शुरू किए गए तीसरी से आठवीं के छात्रों के लिए मिशन बुनियाद कार्यक्रम दोबारा शुरू करना वक्त की जरूरत है जिससे कि छात्रों में आई लर्निंग गैप को दूर किया जा सके.
ये भी पढ़ें-Delhi Directorate of Education : मैगज़ीन बनेगी दिल्ली सरकार के शिक्षा प्रचार का सहारा