नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी दिल्ली में सभी 7 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. आप ने बहुत पहले ही यह ऐलान कर दिया था. अब 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव और 2025 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए पार्टी ने अपनी कमर कस ली है. फिलहाल, पार्टी का ध्यान आगामी लोकसभा चुनाव पर है. आप कोशिश में है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा में भी यही करिश्मा दोहराया जाए.
इसको ध्यान में रखते हुए पार्टी ने दिल्ली प्रदेश के स्तर पर संगठन में फेरबदल किया है. आप ने 14 जिलों के अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर संदीप पाठक और दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने इन नामों की स्वीकृति दी है. यहां जानकारी के लिए बताते चलें कि दिल्ली में 7 लोकसभा सीट है. सभी पर भाजपा का कब्जा है. दिल्ली में दो बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनने के बावजूद आम आदमी पार्टी दिल्ली की एक भी लोकसभा सीट जीतने में कामयाब नहीं हो सकी है. हालांकि इस बार एमसीडी में भाजपा के 15 साल के शासन को खत्म कर अपनी सरकार बनाने के बाद केजरीवाल एंड पार्टी का मनोबल ऊंचा है.
जिला स्तर पर अध्यक्ष की मिली जिम्मेदारी
जिला आदर्श नगर से विजेंद्र गर्ग, पटपड़गंज से नितिन त्यागी, संगम विहार से संजय पठेला, महरौली से धर्मवीर अवाना, चांदनी चौक से छोटे लाल अग्रवाल, नजफगढ़ से राकेश चौधरी, किरारी से संजय त्यागी, तिलक नगर से राजीव यादव, बाबरपुर से वाजिद खान, करवाल नगर से रूपेश भारद्वाज, रोहिणी से ललित यादव, शाहदरा से मनोज त्यागी, नई दिल्ली से संजय चौधरी और करोल बाग से नरेश अग्रवाल को जिला अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किया गया है.