नोएडा: थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 56 स्थित रजत विहार के पास लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने एक दुकानदार को गोली मार दी. गोलीबारी से इलाके में हड़कंप मच गया. दुकानदार को मौके पर मौजूद लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना शुक्रवार और शनिवार की मध्यरात्रि की बताई जा रही है. बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं.
परिजनों ने दो पुराने विवाद की बताई बातें:थाना 58 अंतर्गत खोड़ा स्थित अपनी दुकान से रचित चौहान नामक युवक शुक्रवार रात वापस घर आ रहा था, तभी दो मोटर साइकिल सवार युवकों ने कहासुनी और छीना-झपटी के बाद दुकानदार को गोली मार दी. पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. परिजनों ने दो पुराने विवाद की बातें कही हैं.