नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में लूट और चोरी की वारदात किस हद तक बढ़ गई है, इसका जीता जागता उदाहरण शुक्रवार को देखने को मिला. जहां बदमाशों ने सेक्टर 78 के पास एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर महिला से लूट की वारदात को अंजाम दिया. वहीं अन्य दो थाना क्षेत्रों में चोरों ने मजबूत दस्तक देकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. सभी मामलों में पीड़ितों ने संबंधित थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है.
वहीं, पुलिस मामले की जांच और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है. लूट की वारदात जहां नोएडा के थाना सेक्टर 113 क्षेत्र में हुई, वहीं थाना सेक्टर 49 क्षेत्र में चोरों ने दो घरों में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करायी. साथ ही थाना फ़ेस 3 क्षेत्र में भी चोरों ने बैंक्वेट हॉल से मोबाइल चोरी किया.
महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ हुई चोरी:पहली लूट की वारदात नोएडा के थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सेक्टर-78 स्थित सनशाइन अपार्टमेंट के पास की है. जहा बाइक सवार बदमाश ने एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर महिला के गले से सोने की चेन और लॉकेट लूट लिया. थाना सेक्टर- 113 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर-78 स्थित सनशाइन हेलिओस अपार्टमेंट में रहने वाली कामना वार्ष्णेय गुरुवार को सेक्टर 101 मेट्रो स्टेशन से उतर कर अपने घर जा रही थी, तभी उनकी सोसाइटी की गेट के पास बाइक पर सवार होकर आए अज्ञात बदमाश ने उनके गले से सोने की कीमती चेन और लॉकेट लूट लिया. उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. पीड़िता के अनुसार वह एक सॉफ्टवेयर कंपनी में इंजीनियर है. इस घटना से वह बुरी तरह से भयभीत है.
बरौला गांव के दो घरों में हुई चोरी: वहीं बेखौफ बदमाशों ने थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के बरौला गांव में रहने वाले 2 घरों से लाखों रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवरात, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल फोन, लैपटॉप आदि चोरी कर लिया. पीड़ितों ने घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है. थाना सेक्टर -49 के प्रभारी संदीप चौधरी ने बताया कि बरौला गांव में रहने वाले सुरेश कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर घर में रखा लैपटॉप, दो मोबाइल फोन, सोने की चेन, 50 ग्राम चांदी के सिक्के और नकदी आदि चोरी कर लिया.