नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के सेक्टर 73 स्थित एक साइबर कैफे में एक व्यक्ति धारदार हथियार लेकर पहुंचा तथा साइबर कैफे में बैठी महिला को धमकाकर डराने का प्रयास किया. महिला ने उसका विरोध किया. महिला के विरोध के चलते वह मौके से भाग गया. पूरी घटना साइबर कैफे में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं, बदमाश को पकड़ने के दौरान महिला गिर भी जाती है. घटना के बाद CCTV वायरल होना शुरू हो गया, जिसके बाद पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज किया है.
नोएडा के थाना सेक्टर -113 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कौसोंतुक तिवारी ने बीती रात को थाना सेक्टर-113 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका सेक्टर 73 स्थित महादेव अपार्टमेंट में साइबर कैफे हैं. उनकी पत्नी प्रिया तिवारी साइबर कैफे पर बैठती हुई थी. 4 मई को वह रोज की भांति साइबर कैफे पर बैठी थी, तभी साइबर कैफे मे मुंह पर रुमाल बांधकर एक युवक आया, उसने अपने हाथ में चाकू ले रखा था. उसने उनकी पत्नी को डराने का प्रयास किया. उनकी पत्नी ने साहस का परिचय देते हुए उसका विरोध किया, महिला के विरोध के चलते हथियारबंद बदमाश वहां से भाग निकला. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में उसकी तस्वीर कैद हुई है. थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर बीती रात को पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.
इसे भी पढ़ें:नोएडा: प्रॉपर्टी विवाद में बाप-बेटे ने मिलकर की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार