नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के थाना सेक्टर 39 पुलिस ने नाबालिग के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. वहीं नाबालिग को हिरासत में लिया गया है. आरोपी की पहचान आसिफ के रूप में हुई है. इसने गुड़गांव के रहने वाले एक युवक से गंदे नाले के पास सुनसान स्थान देखकर उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इसने पीड़ित से उसका पर्स, मोबाइल, टी-शर्ट सहित अन्य सामान लूट लिया था, जो इनके पकड़े जाने के बाद बरामद कर लिया गया है.
एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि पकड़े गए दोनों ही आरोपी शातिर क़िस्म के हैं. इनके अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है. इन लोगों ने पीड़ित को अकेला देखकर उसका मोबाईल व पर्स छीन लिया था और वहां से भाग गये थे. आरोपी घुमंतु और आवारा व्यक्ति हैं, ये झुग्गी झोपड़ी में निवास करते हैं और राह चलते किसी व्यक्ति को अकेला पाकर उससे उसके पास मौजूद सामान को छीन लेते हैं.